
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की इंटर डिस्ट्रिक्ट जोनल की शुरुआत।
अलीगढ (उप्र )
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान मे अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो की 7 जिलों के मध्य खेला जा रहा है। इसमें डबल राउंड रोबिन के तहत होगा. इसमें अलीगढ, हाथरस, कासगंज, एटा, मथुरा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद जिले की टीम शामिल है. जो की अलग अलग जिलों मे खेली जाएगी। प्रथम राऊंड कासगंज जिले के कासगंज क्रिकेट अकादमी मे खेला जा रहा है।कासगंज जिला सचिव चेतन कुमार जी ने बताया की आज हमारे जिले को ये प्रतियोगिता करने को मिला है। इसको हम अच्छे से और पूरी जिम्मेदारी से करेंगे। ये हमारे जिले की लिए गर्व की बात है की उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की प्रतियोगिता हमारा जिला कर रहा है।इसका उदघाटन जिला नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि राजेंद्र बोहरे जी ने फीता काट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
अंडर 16 का मैच अलीगढ और कासगंज के मध्य खेला गया । कासगंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की जिसमे 20 ओवर मे सभी विकेट खो कर 110 रन बनाये। जिसमे दुष्यंत 31 रन और अभय कुंमार ने 23 रनो का योगदान दिया।जबाब मे उतरी अलीगढ टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर मे 1 विकेट पर के नुकसान पर 112 रन बना लिए। जिसमे यश वर्मा ने नावाद 69रन बनाये हर्षित गुप्ता 32 रन बनाये। अलीगढ ने ये मैच 9 विकेट से जीत लिया।
जिसमे यश वर्मा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
प्रतियोगिता सचिव सुजीत पचौरी के देख रेख मे यह प्रतियोगिता संपन्न कराई जा रही है उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश ने मुझे ये जिम्मेदारी दी है उसको पूर्ण करना है।
इस मोके पर अखिल दीक्षित(एटा सचिव ), चेतन कुमार,रिंकू दीक्षित, निजामुद्दीन, अंकित यादव, रोहन सिंह, परवेज़ (सभासद )आदि उपस्थित रहे।
कोच
रिंकू दीक्षित
मोब. 8791438606