*आर्ट ऑफ कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का नवाचार पूजा मंत्र उच्चारण कर विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रयास*
बीकानेर। 17 अक्टूम्बर 2025 को आर्ट ऑफ कंप्यूटर की ओर से बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए धनतेरस दीपावली के शुभ अवसर पर कॉलेज के प्रांगण में माँ सरस्वती माँ दुर्गा धन्वंतरि नारायण भगवान भेरुनाथ के स्तोत्र पाढ़ रख कर एक नवाचार किया जिससे पढ़ने वाले विद्यार्थीयों में सकारात्मकता और पढ़ने की लगन बनी रहे जिससे समाज में नाम रोशन कर सके।
इस अवसर पर राष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी भवरलाल पुरोहित,अशोक कुमार रंगा,योगेश पुरोहित, मोहिंत पुरोहित ने पंडित गणेश जितन्द्र महेश मदन सूरज राधे जी का प्रतीक चिन्ह देकरआत्मीय सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुधा रंगा ने किया!