logo

नये मतदाताओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक

हिलसा(नालंदा)। स्थानीय एस यू कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को स्नातक सेमेस्टर-5 के छात्र-छात्राओं के बीच जिला स्वीप आइकन डॉ आसुतोष कुमार मानव ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर इस कार्यक्रम के संयोजक व जूलॉजी के प्राध्यापक प्रो0 अरविंद कुमार ने बताया कि ये विद्यार्थी पहली बार वोटर बने हैं इसलिए उनको कार्यक्रम आयोजित कर प्रेरित किया गया।जिला आइकॉन डॉ मानव ने इस मौके पर कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान जरूरी है। आप साफ-सुथरी छवि के उम्मीदवार को वोट देकर जिताएं ताकि एक अच्छी सरकार चुन कर आये,जो जनता के लिए हितैषी हो।उन्होंने इस मौके पर स्लोगन दिया-चाहे जो हो मजबूरी, वोट देना है जरूरी।पहले मतदान,फिर जलपान।इसके बाद उपस्थित 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को वोट देने के लिए शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम में डॉ अश्विनी कुमार झा, डॉ शिव प्रसाद ठाकुर,डॉ संदीपा इंद्रा,डॉ रविंद्र साह,बीसीए के प्राध्यापक राजमणि कुमार,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ राजीव नयन सिंह,जलेंद्र कुमार,मधुसूदन कुमार,नवीन कुमार, चिंटू कुमार,छात्र संघ के प्रतिनिधि रिषु कुमार,सियापति देवी व सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

72
523 views