logo

नंदकिशोर खटाना की मूंछों ने छठी बार जीता खिताब

कोटा, 14 अक्टूबर। 132वें दशहरा मेला में मंगलवार को मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयश्री रंगमंच पर आयोजित मूंछ के मुकाबला देखने के लिए लोगों में खास उत्साह था। मूंछों पर ताव देते हुए 10 प्रतिभागी जैसे ही मंच पर पहुंचे लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। मूंछों की लंबाई, मोटाई, रंग और रखरखाव के आधार पर निर्णायक मंडल ने अपना फैसला सुनाया। मूंछों के इस मुकाबले में रंगबाड़ी के नंदकिशोर खटाना की मूंछें सभी पर भारी पड़ी। उनकी मूंछों ने कोटा दशहरा मेला मूंछ प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। नंदकिशोर पहले भी पांच बार मूंछों का दम दिखा चुके हैं।

दूसरे स्थान के लिए प्रतिभागियों में इतनी कड़ी टक्कर थी कि निर्णायक मंडल को निर्णय लेने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरे स्थान पर गत बार के विजेता अंता निवासी अमरसिंह रहे। वहीं तीसरे स्थान पर लक्ष्मण धाबाई रहे। प्रतियोगियों ने बताया कि मूछों का रखरखाव करना पड़ता है। खोपरे का तेल और ताजा दूध के झाग लगाते हैं।

9
54 views