
आइमा मीडिया फाउंडेशन ने कोटा में 500 से अधिक पत्रकारों को दिखाया निशुल्क सर्कस लाइव शो और मेला भ्रमण करवाया
कोटा। ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन आइमा मीडिया फाउंडेशन और मीडिया हाउस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क मीडिया फैमिली सांस्कृतिक भ्रमण कार्यक्रम 2025 रविवार को कोटा दशहरा मेला मैदान स्थित विश्व प्रसिद्ध ग्रेट जेमिनी सर्कस में उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीरज गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट ने अपने संबोधन में कहा कि जेमिनी सर्कस का यह आयोजन पत्रकार परिवारों के लिए एक यादगार अवसर है। विशिष्ट अतिथि गजेंद्र व्यास अध्यक्ष कोटा प्रेस क्लब ने कहा सर्कस प्रबंधन और आयोजक संस्था ने जिस समर्पण और अनुशासन से यह आयोजन किया सराहनीय है। कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथि एमएम शेख अति निदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग कोटा ने कहां यह आयोजन पत्रकारिता जगत की एकता और सकारात्मक सोच का प्रतीक है। विशेष आमंत्रित अतिथि आशीष मेहता मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय मेला दशहरा कोटा ने आयोजकों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में सौहार्द, आनंद और जुड़ाव की नई मिसाल पेश करते हैं। आयोजकों द्वारा सर्कस प्रबंधन आज़म सिद्दीकी का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।
-आयोजन में 500 से अधिक मीडिया सदस्य परिवार सहित हुए शामिल :
कार्यक्रम आइमा मीडिया फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष रवि सामरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक जेबा पटेल रही। पूरे आयोजन में टीमवर्क, अनुशासन और उत्सव जैसा माहौल नजर आया। पत्रकार परिवारों ने सर्कस के बाद एयर इंडिया शो, वर्ल्ड टूर सहित झूला, नांव के हैरतअंगेज़ हवाई करतबों का रोमांचक आनंद लिया। मेले में आंनद चाट भंडार पर लालाजी स्पेशल के हाथी जाम और गोभी के पकौड़े के साथ इशिमा श्री अन्न पर विभिन्न राजस्थान के मोटे अनाज मिलेट्स से बने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद उठाया जो स्वस्थ भारत, पोषित भारत का सशक्त संदेश देता है। कार्यक्रम में कोटा जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से आए 500 से अधिक पत्रकारों ने अपने परिवार, महिलाओं और बच्चों के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चैनलों के वरिष्ठ पत्रकार, सोशलिस्ट और 50 इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर्स भी शामिल रहे। वरिष्ठ पत्रकार रमेश गांधी सहित सभी मीडिया प्रतिनिधियों ने इस आयोजन को पत्रकारों का पारिवारिक उत्सव बताया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने सर्कस कलाकारों से बातचीत कर उनके कौशल की सराहना की, वहीं वरिष्ठ पत्रकारों ने मीडिया की इस एकजुटता को गर्व का क्षण बताया। ग्रेट जेमिनी सर्कस प्रबंधक आजम सिद्दीकी ने बताया कि कोटा में सर्कस का लास्ट शो 17 अक्टूबर चलेगा।