
राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते स्केटिंग मे 17 मैडल।
अलीगढ (उप्र )
“राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते स्केटिंग मे 17 मैडल।
अलीगढ़ के मथुरा रोड स्थित प्रतिष्ठित श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर अपनी खेल प्रतिभा से जिले मे मान बढ़ाया है। श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल मे आयोजित डिस्ट्रिक्ट प्रमोशनल स्कटिंग प्रतियोगिता मे खिलाडियों ने अलग अलग इवेंट्स मे 17 मैडल प्राप्त किये।
विद्यालय के निदेशक अक्षत सिंह ने कहा —
“राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल अब अलीगढ़ का ‘स्पोर्ट्स हब बन गया है। यंहा खेल ही नहीं शिक्षा को भी वरीयता दी जाती है। साथ ही कहा की डिस्ट्रिक प्रमोशनल प्रतियोगिता मे खिलाडियों ने 17 मैडल प्राप्त किये है उनको और कोच वंशिका चौहान को बधाई देता हूँ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य वाई०पी० दुबे, शेफाली कपूर सहित समस्त शिक्षकों ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में खिलाड़ियों के सम्मान में एक लघु समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने इनकी उपलब्धि पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
मैडल प्राप्त खिलाड़ियों के नाम :-
अंडर 9
अतिक्ष वार्ष्णेय
गोल्ड मैडल
अंडर 11
रूबल वार्ष्णेय
सिल्वर मैडल
हर्ष उपाध्याय
गोल्ड मैडल
अंडर 13
लिव्यांशी उपाध्याय
गोल्ड मैडल
तृप्ती गुप्ता
गोल्ड मैडल
शिवम् कुमार
गोल्ड मैडल
भव्य प्रताप सिंह
सिल्वर मैडल
राजीव
गोल्ड मैडल
अंडर 15
प्रयान शौभरी
गोल्ड मैडल
अंडर 17
आरव
गोल्ड मैडल
प्राप्त किये है।
राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल परिवार ने कहा कि यह सफलता केवल खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि समर्पण, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है। विद्यालय भविष्य में भी ऐसी प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें
रिंकू दीक्षित
8791438606