logo

दीये जलाओ लड़ी भगाओ अभियान के तहत विद्यार्थियों में मिट्टी के दीये वितरित

नगर निगम मेयर राजीव जैन ने कहा है कि 2047 में विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए आत्मनिर्भर भारत की नींव
मजबूत करनी होगी और इसके लिए स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ अभियान घर घर पहुंचना चाहिए।

मेयर राजीव जैन सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी ब्राह्मणान में दीये जलाओ लड़ी भगाओ अभियान के तहत विद्यार्थियों में मिट्टी के दीये वितरित करने के बाद विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की त्यौहार हमारी पुरातन संस्कृति के प्रतीक हैं और दीपावली पर दीये जलाने का महत्व है, इसलिए विदेशी बिजली के लड़ियों के स्थान पर हर घर मिट्टी के दीपक ही जलाने चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि भारत कभी कुटीर उद्योगों के बल पर सोने की चिड़िया हुआ करता था, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोकल फॉर लोकल पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे स्टार्टअप इसी दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि प्रकाश के इस पर्व की तरह सभी के जीवन में भी उजाला रहे ऐसी भगवान के चरणों में प्रार्थना है।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अतुल कुमार दहिया, हुकम चंद वर्मा, अजीत सिंह, मानव अधिकार संरक्षक संघ के जयवीर गहलावत, नवीन कुमार, पूर्व जिला प्रशिक्षण अधिकारी रेड क्रॉस धर्मवीर दहिया , भूपेंदर,नरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

6
81 views