logo

एलडीए पारिजात सभागार में प्रस्तुत हुआ एस.सी.आर. का ब्लूप्रिंट, सेंट्रल म्यूजियम बनेगा आकर्षण का केंद्र”

लखनऊ विकास प्राधिकरण में एस.सी.आर. रीजनल प्लान की सर्वे रिपोर्ट का प्रेजेंटेशन आयोजित

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के पारिजात सभागार में आज उत्तर प्रदेश स्टेट कैपिटल रीजन (U.P.S.C.R.) के रीजनल प्लान सर्वे रिपोर्ट का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर लखनऊ सहित 6 जनपदों को मिलाकर विकसित किए जा रहे इस व्यापक योजना की रूपरेखा साझा की गई।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि U.P.S.C.R. क्षेत्रफल लगभग 26,000 वर्ग किलोमीटर में फैला होगा। इस योजना के अंतर्गत लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर और हरदोई जनपदों को सम्मिलित किया गया है। इन जनपदों का संतुलित एवं समन्वित विकास सुनिश्चित करने हेतु आधुनिक शहरी नियोजन की रूपरेखा पर विचार किया गया।

योजना के तहत राजधानी क्षेत्र में एक सेंट्रल म्यूजियम की स्थापना प्रस्तावित है, जिसमें प्रदेश के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों के AI जनरेटेड 3D विजुअल्स प्रदर्शित किए जाएंगे। इन स्थलों के इतिहास, संस्कृति एवं विशेषताओं की जानकारी डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहल पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत के संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

साथ ही, सीतापुर एवं हरदोई राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे कृषि-आधारित औद्योगिक हब विकसित किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। इस हब से न केवल क्षेत्रीय किसानों को नए अवसर मिलेंगे, बल्कि हाई-स्पीड इंटर-कनेक्टिविटी से प्रदेश के आर्थिक विकास को नई गति प्राप्त होगी।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्री मुकेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री दिवाकर त्रिपाठी एवं श्री राघवेंद्र शुक्ला, एलडीए उपाध्यक्ष श्री प्रथमेश कुमार, मुख्य नगर नियोजक श्री के.के. गौतम, मुख्य अभियंता श्री नवनीत शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता एवं परियोजना के कंसल्टेंट उपस्थित रहे।

7
226 views