
सीकर में श्री भार्गव पंचायत लोहार्गल बावनी के प्रधान सेवक श्री रणजीत जी भादवाड़ी का भव्य स्वागत
सीकर। श्री भार्गव पंचायत लोहार्गल बावनी के प्रधान सेवक श्री रणजीत जी भादवाड़ी खण्डेला, जो वर्तमान में रानीपुर फगवाड़ा (पंजाब) के अध्यक्ष हैं, के सीकर आगमन पर समाज बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यह उनका अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सीकर आगमन था।
स्वागत कार्यक्रम का आयोजन श्री प्रमोद परियाल नांगल (सीकर), चैयरमेन – श्री भार्गव पंचायत लोहार्गल बावनी, के नेतृत्व में श्री दर्शन मेडिकल स्टोर, पिपराली चौराहे पर किया गया। समाज के अनेक गणमान्य बंधुओं ने माल्यार्पण कर दोनों अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया।
इस अवसर पर महर्षि भृगु ट्रस्ट, भृगु मंदिर गौल्याणा लोहार्गल धाम के कोषाध्यक्ष डॉ. संजय जी रावल (सौंथली, वर्तमान फगवाड़ा, पंजाब) का भी समाजजनों द्वारा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में डॉ. दर्शन भार्गव (सीनियर फिजिशियन, श्री कल्याण हॉस्पिटल एवं प्रोफेसर, श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज, सीकर), शिव कुमार भार्गव (श्री दर्शन मेडिकल स्टोर, सीकर), डॉ. यश भार्गव, गिरीश भार्गव (सरकारी शिक्षक), नितिन भार्गव (फार्मासिस्ट), राहुल भार्गव (फार्मासिस्ट), विकास भार्गव (राजगढ़, वर्तमान फरीदाबाद), राहुल गौड़ (प्रॉपर्टी डीलर, सीकर), तथा अरिन भार्गव सहित भार्गव समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान समाज के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के लिए श्री भार्गव पंचायत लोहार्गल बावनी के माध्यम से आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
अंत में श्री प्रमोद परियाल नांगल (चैयरमेन, श्री भार्गव पंचायत लोहार्गल बावनी, सीकर) ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं समाज बंधुओं का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।