श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ़ में 7th जिला स्तरीय प्रमोशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 संपन्न हुई।
अलीगढ (उप्र )
श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ़ में 7th जिला स्तरीय प्रमोशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 संपन्न हुई। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो-खो संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक विवेक बंसल और विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि विवेक बंसल ने कहा एक अच्छा खिलाड़ी देश का भविष्य होता है खिलाड़ी हमेशा अनुशासन में रहकर ही अपने खेल के प्रति जागरूक हो सकता है। महासचिव मजहर उल कमर ने् विजेता खिलाड़ियों को में हार्दिक बधाई देता हूं। दोनों ही अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेडल ,मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। स्केटिंग खेल एक बहुत ही रोमांचकारी खेल है ।खेल प्रभारी शेफाली कपूर और महासचिव प्रदीप रावत ने दोनो अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। महासचिव प्रदीप रावत ने बताया चैंपियनशिप में 360 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। जिसमें खिलाड़ियों ने स्केटिंग टाइम ट्रायल, शॉर्ट रेस और लॉन्ग रेस में प्रतिभा किया। प्रतियोगिता में एडजेस्टेबल,क्वार्ट्ज और इनलाइन स्केटिंग में खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभा किया। प्रतियोगिता का संचालन महासचिव प्रदीप रावत ने किया। प्रतियोगिता के दौरान खेल प्रभारी शेफाली कपूर, रेखा चौधरी,रिंकू दिक्षित, वंशिका चौहान, हिमानी चौरसिया, मोहम्मद जमशेद खान, मोहम्मद जमशेदखान, रवि कुमार, राशिद खान, गोविंद सिंह, सुमित कुमार, शोभित कुमार, हिमांशु कुमार, निकुंज गुप्ता,मेघराज सिंह,मयंक, मनीष, अमन, तरुण गुप्ता आदि उपस्थित रहे हैं।
क्वार्टस स्केटिंग में प्रथम ,, आहान उपाध्याय, दुष्यंत शर्मा, गौरांश, ध्रुव , जतिन चौहान, मान्य सेंगर, तरुण कुमार, सौम्या प्रकाश, तरुण कुमार, सुनंद, अंतरिक्ष, जैस्मिन शर्मा, विराट शर्मा, मोहम्मद मुस्तफा खान, काव्या, निमित्र, सुभानी, ज्ञान ऋषि, मनदीप जबिर राजा,
इनलाइन स्केटिंग प्रथम आए खिलाड़ी आदर्श सिंह, सिद्धि, भव्य प्रताप सिंह, चित्रांशी शर्मा, आयुष, प्रशांत शर्मा, दिव्यांश, अपर्णा, हर्ष , कार्तिक वार्ष्णेय, पार्थ शर्मा, दिव्यांशी, हर्षित सिंह, हिमांशु, तेजस, लक्ष्य प्रताप सिंह, विनीत वर्मा अंश अग्रवाल ऋषभ कुशवाहा,
एडजेस्टेबल स्केटिंग, मैं प्रथम आई खिलाड़ी आशीष पांडे, स्कंद प्रताप सिंह, भूमिका, व्योम, धैर्य, आयुष सोनकर, वंश , नेहा अग्रवाल, समृद्ध, कृषिका गौरांश राज, चिराग कुमार, धैर्य ,शौर्य, शिवांश राज, गौरांश, रुद्रा
प्रदीप रावत
महासचिव
अलीगढ़ स्केटिंग क्लासेस
मोब. 8791438606