logo

पीएम श्री राजा सर्वेश्वरदास स्कूल में एफ ई की पाठशाला व निशुल्क रक्तजांच कैम्प का आयोजन



राजनांदगांव 09/10/25 विदित हो कि फ्रैंको इंडिया फार्मास्युटिकल प्रा.लिमिटेड कंपनी के द्वारा निशुल्क अनीमिया डिटेक्शन व एफ ई की पाठशाला स्लोगन के साथ कैप का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार पीएम श्री राजा सर्वेश्वरदास उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में छात्राओं व छात्रों ने अपना रक्तजांच करवाया। साथ ही आज के समय मे अनुचित खान पान की स्थिति में जिनके शरीर मे रक्त की कमी बनी रहती है उन्हें कंपनी की ओर से निशुल्क Dexorange सिरप आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन B12 जैसे पोषक तत्वों से भरपूर जो शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में और खून की गुणवत्ता में सुधार लाने में मदद के उद्देश्य से वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सी. पी. सोनी जी, डॉ. अमृता भदौरिया जी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष कमलेश सूर्यवंशी, प्रचार्य पंकज शुक्ला सहित समस्त स्टाफ ने अपनी उपस्थित में कैम्प में सहयोग किया।

7
139 views