logo

महाबोधि विहार की मुक्ति और बी.टी. एक्ट 1949 को निरस्त करने की मांग को लेकर बी.एस.पी की सभा में हस्ताक्षर अभियान।

बोधगया (गया)
महाबोधि महाविहार की मुक्ति एवं बी.टी. एक्ट 1949 को निरस्त करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश में आयोजित बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी) की सभा में उत्तर प्रदेश ए.आई.बी.एफ. (AIBF) टीम द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि महाबोधि विहार बौद्ध धर्मावलंबियों की आस्था और पहचान का प्रतीक है। इसके प्रबंधन से संबंधित बी.टी. एक्ट 1949 बौद्ध समुदाय के अधिकारों के विपरीत है, जिसे तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान ए.आई.बी.एफ. टीम ने कहा कि यह आंदोलन न्याय और समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रतिनिधियों ने नारा दिया—“एकजुट होकर हम जीतेंगे।”

इससे पूर्व 4 अक्टूबर 2025 को पटना में भारी बारिश के बावजूद ए.आई.बी.एफ. की अगुवाई में विशाल मशाल यात्रा निकाली गई थी। यात्रा के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर आकाश लामा जी ने कहा कि “हमें शांति और धैर्यपूर्वक न्याय की दिशा में निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए, सत्य की हमेशा विजय होती है।”

5
546 views