
शाहदरा कार्यालय पर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता जय भगवान गोयल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्ट - अक्षय माहेश्वरी
लोकेशन- नई दिल्ली
यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय
कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा समाजसेवी श्री जय भगवान गोयल जी का जन्म दिवस आज यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय कार्यालय, शाहदरा (दिल्ली) में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, समाजसेवी, व्यापारीगण, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, धार्मिक-सामाजिक नेता तथा संतगण, क्षेत्र के नागरिक राष्ट्रीय कार्यालय पहुँचते रहे और श्री गोयल जी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते रहे। पूरे दिन कार्यालय का वातावरण “जय जय गोयल जी”, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंजता रहा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने श्री गोयल जी को पुष्पमालाएँ पहनाकर, तिलक लगाकर एवं श्रीफल अर्पित कर सम्मानित किया। श्री गोयल जी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि -
“मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे ऐसा विशाल और समर्पित परिवार मिला है जो राष्ट्रहित, धर्मरक्षा और समाजसेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। मेरा जीवन देश, धर्म और समाज के लिए सदैव समर्पित है, और यही मेरे जीवन का उद्देश्य है।” श्री गोयल ने इस मौके पर समाज को ये संदेश दिया की केक पर मोमबत्ती लगा कर बुझाने की जगह दीप जलाना चाहिए और केक काटने की जगह भगवान को भोग लगाकर सबको बाँटना चाहिए। श्री गोयल ने सभी देशवासियों से आहवान किया ‘‘स्वदेशी को अपनाना है, भारत को विश्वगुरू बनाना है’’, स्वदेशी को अपनाकर भारत को आत्मनिर्भर भारत व हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने श्री जय भगवान गोयल जी के राष्ट्रवादी दृष्टिकोण, समाज में उनके निःस्वार्थ सेवा कार्यों और जनजागरण अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि वे सच्चे अर्थों में समाज को दिशा देने वाले प्रेरणास्रोत हैं।
जन्मदिवस के अवसर पर यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के पदाधिकारियों द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों में फल एवं मिठाइयों का वितरण किया गया।
पूरे दिन राष्ट्रीय कार्यालय में लोगों का तांता लगा रहा और वातावरण उत्साह, भक्ति तथा ऊर्जा से भरा रहा।