logo

उपज पत्रकार संगठन मेरठ की जिला कार्यकारिणी का गठन, पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित

मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की मेरठ जिला कार्यकारिणी का गठन समारोह पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज स्मॉल रोड मेरठ में संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ संपादक पुष्पेंद्र शर्मा, संतराम पांडे, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा बीजेपी अवनीश त्यागी, शादाब रिजवी, नरेश उपाध्याय, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट ज्ञान दीक्षित, प्रदीप वत्स, वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार शर्मा, डॉ संदीप जैन,जगमोहन शाकाल,कवि ईश्वर चंद गंभीर, निर्वाचित उपज अध्यक्ष अजय चौधरी, महामंत्री ललित ठाकुर, कोषाध्यक्ष विश्वास राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत कवि ईश्वर चंद्र गंभीर ने अपनी प्रेरणादायक कविताओं से की, जिनमें उन्होंने पत्रकारों को समाज की सच्चाई को निर्भीकता से प्रस्तुत करने का संदेश दिया। इसके बाद पिंकी चिन्योटी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों को हमेशा सक्रिय और सजग रहना चाहिए, क्योंकि पत्रकारिता समाज का सच्चा आईना है।

इस अवसर पर निर्वाचित जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर तथा जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा ने अपनी कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा करते हुए मनोनयन पत्र वितरित किए। सभागार पत्रकारों की उपस्थिति से खचाखच भरा रहा।

अजय चौधरी को निर्वाचित जिला अध्यक्ष, ललित ठाकुर को जिला महामंत्री तथा विश्वास राणा को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही शाहीन प्रवीन को महिला विंग की अध्यक्ष, पूजा रावत को जिला महिला विंग संयोजक, लियाकत मंसूरी को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, जयवीर त्यागी को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मवाना तहसील एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष, साजिद कुरैशी को को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष एवं सरधना तहसील अध्यक्ष, ताज मोहम्मद को जिला संगठन महामंत्री और नितिन सिंघल को संयुक्त महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई।

उपाध्यक्षगण में नरेश कुमार, आशीष चौधरी, मनोज कुमार कर्दम और गौरव यादव को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।

सचिव मंडल व संरक्षक में जगमोहन शाकाल जिला संरक्षक मनोनीत हुए, जबकि राहुल राणा, विकास गुप्ता, नीरज तोमर, रवि ठाकुर, रवि गौतम और शाहरुख सैफी को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। उप सचिव पद पर सलीम सैफी, मोहम्मद रवीश, योगेंद्र कुमार, राजीव शर्मा, सचिन कश्पय और राजदीप त्यागी मनोनीत किए गए। मीडिया एवं प्रचार विभाग में अखिल गौतम को जिला मीडिया प्रभारी, अमित तोमर को जिला प्रचार मंत्री, गौरव सैनी को सूचना मंत्री और अरुण सागर को जिला प्रवक्ता एवं स्टार प्रचारक नियुक्त किया गया।

कानूनी व सलाहकार मंडल में कानूनी सलाहकार मंडल में मुकुल गोयल, आशीष चौरसिया और उर्वशी चौधरी शामिल किए गए। वहीं जिला सलाहकार मंडल में संजय वर्मा, खालिद इकबाल, अंबर दीक्षित, मदनपाल गौतम और प्रमोद तेवतिया को स्थान दिया गया।

तहसील इकाइयाँ में इमामुद्दीन खान को किठौर विधानसभा प्रभारी, संचित अरोड़ा को मवाना तहसील अध्यक्ष, इसरार अंसारी को मवाना तहसील महामंत्री तथा आरिफ कुरैशी को मोदीपुरम-दौराला-लावड़-इंचौली प्रभारी बनाया गया। धर्मेंद्र कुमार को महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

कार्यकारिणी सदस्य में जिला कार्यकारिणी सदस्यों में उज्जवल रस्तोगी,जरार खान, अहमद हुसैन,अनीश खान, डॉ. कय्यूम अली, जावेद अब्बासी, मयंक अग्रवाल, रोहित कुमार, शाहरुख चौधरी, सतीश राजपूत और वसीम अहमद शामिल किए गए।

मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज में आई गिरावट का प्रभाव पत्रकारिता पर भी पड़ा है, इसलिए हमें इसकी गरिमा बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर युग में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों शक्तियाँ रही हैं, लेकिन हमें सदैव सकारात्मक रहकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने संविधान का उल्लेख करते हुए कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का “वॉच डॉग” कहा गया है, अतः हमें निष्ठा, वफादारी और सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।

पुष्पेंद्र शर्मा ने राज्य सूचना आयुक्त राजेन्द्र सिंह को संबोधित करते हुए कहा कि हम उन्हें “स्वामी जी” कहते हैं, क्योंकि उनके विचारों में एक ज्ञानी संत की गहराई झलकती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में “स्वामी” या “संत” बने रहना आसान नहीं है, इसके लिए राजेन्द्र सिंह बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने सभी पत्रकारों को प्रेरित करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस युग में चुनौतियाँ अवश्य बड़ी हैं, लेकिन अवसर भी उतने ही विशाल हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे युवा पत्रकार इन चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे, ईमानदारी से अपने दायित्व निभाएँगे और पत्रकारिता का परचम ऊँचा रखेंगे।

अवनीश त्यागी ने उपज के सफल चुनाव आयोजन की सराहना करते हुए संगठन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की गरिमा और निष्पक्षता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, और उपज इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है।

संतराम पांडे ने कहा कि पत्रकारिता लेने का नहीं, बल्कि देने का कार्य है। जब कोई पीड़ित या जरूरतमंद हमारे पास आता है, तो हमें उसे सहायता, समर्थन और सच्चाई देने का दायित्व निभाना होता है। इसलिए पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक सेवा भावना और मिशन है।

शादाब रिज़वी ने पत्रकारों से एकजुट रहने का आह्वान किया और कहा कि एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने सभी पत्रकारों को निष्ठा और मेहनत के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान कार्यक्रम में अतिथियों ने वरिष्ठ पत्रकार नकुल चतुर्वेदी और उपज के जिला प्रवक्ता अरुण सागर राज को उपज स्टार प्रचारक अवार्ड से सम्मानित किया। कवि डॉ ईश्वर चंद्र गंभीर, एडवोकेट उर्वशी चौधरी, आईआईएमटी के मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा को प्रतीक चिन्ह सम्मानित किया। उपज के अध्यक्ष अजय चौधरी, महामंत्री ललित ठाकुर और कोषाध्यक्ष विश्वास राणा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण सागर राज ने किया।

5
428 views