logo

हादसे का न्योता दे रहा नाले का खुला मेनहोल

सफीदों। सफीदों के राजकीय नर्सिंग कॉलेज एवं सरला राजकीय महिला कॉलेज के सामने से गुजर रहे नाले के मेनहॉल का मुंह हादसे को न्यौता दे रहा है। यहां पर पढ़ने वाली हजारों छात्राओं और यहां कार्यरत स्टाफ के लिए आए दिन दुर्घटनाओं व परेशानियों का सबब बना हुआ है। ये मेन होल कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। इस मेन होल को ढकने के लिए कई बार पालिका को सूचित किया जा चुका है लेकिन स्थित जस की तस है। शायद नगरपालिका को किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार है।

लोगों का कहना है कि इस मेनहोल खुला होने के कारण आए दिन कोई न कोई हादसा होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों और कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि मेनहोल को ढकने की मांग कई बार नगरपालिका को भेजी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कॉलेज आने-जाने वाली छात्राएं इस रास्ते से गुजरते समय भय के माहौल में रहती हैं। बरसात के दिनों में यह खतरा और बढ़ जाता है क्योंकि पानी भरने पर मेनहोल नजर नहीं आता, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। नागरिकों ने मांग की कि मैनहोल को तुरंत ढका जाए और आसपास सुरक्षा प्रबंध किए जाएं, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

4
177 views