
चैयरमैन कार्यालय पर मार्केट कमेटी अध्यक्ष आनंद सिंह दहिया व वाइस चेयरमैन गुलशन राय ठेकेदार का गर्मजोशी से स्वागत।
खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
*नगरपालिका चेयरमैन हीरा लाल इंदौरा द्वारा खरखौदा मार्केट कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष व वाइस चेयरमैन का किया गया स्वागत।
खरखौदा नगर पालिका चैयरमैन हीरा लाल इंदौरा के सांपला रोड पर स्थित कार्यालय पर रविवार को एक विशेष कार्यक्रम के दौरान मार्केट कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष आनंद सिंह दहिया और वाइस चेयरमैन गुलशन राय ठेकेदार का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्षद, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष हीरालाल इंदौरा द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष व वाइस चेयरमैन का स्वागत कर
उनके भाषण से हुई।
उन्होंने कहा कि दोनों पदाधिकारी संगठन के सच्चे कर्मठ और ईमानदार चेहरों में से हैं, जिनकी मेहनत और नेतृत्व क्षमता से मार्केट कमेटी के विकास कार्यों को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दोनों नव नियुक्त अधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर उत्सव का माहौल बनाया। हीरालाल इंदौरा ने कहा कि संगठन का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान और क्षेत्र के विकास को गति देना है।
उन्होंने भरोसा जताया कि आनंद सिंह दहिया और गुलशन राय ठेकेदार अपने अनुभव और निष्ठा से मार्केट क्षेत्र की व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व जनहितकारी बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता समाज व व्यापारियों के हित में मिलजुलकर कार्य करें, ताकि खरखौदा का नाम जिले में विकास की मिसाल बन सके।नवनियुक्त अध्यक्ष आनंद सिंह दहिया ने इस अवसर पर सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मार्केट कमेटी क्षेत्र के व्यापारियों, किसानों और आम उपभोक्ताओं के हकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर मंडी की सुविधाओं को आधुनिक बनाना, स्वच्छता व्यवस्था सुधारना, सुविधाजनक पार्किंग स्थल बनवाना और व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित रखना मुख्य लक्ष्य होंगे।
वाइस चेयरमैन गुलशन राय ठेकेदार ने भी अपने संबोधन में कहा कि टीमवर्क के माध्यम से ही वास्तविक विकास संभव है। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी को आत्मनिर्भर और पारदर्शी संस्था के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
साथ ही, व्यापारियों की समस्याओं को त्वरित समाधान के लिए एक शिकायत निवारण तंत्र स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर नगर पालिका पार्षदों के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला मोर्चा की सदस्याएं और युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी ने आनंद सिंह दहिया और गुलशन राय ठेकेदार को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में मार्केट कमेटी आने वाले समय में कई नए विकास कार्यों का उदाहरण पेश करेगी। कार्यक्रम के समापन पर एकजुटता और जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया।