logo

प्रमाणपत्र पाकर खिले छात्र- छात्राओं के चेहरे

★संवाददाता : विजय अवस्थी★
हरदोई। हरदोई के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिहानी में आज दीक्षांश समारोह का आयोजन किया गया। पिहानी आईटीआई में 38 छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए गत वर्ष के प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर गत वर्ष उत्तीर्ण हुए कुल 38 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य नवीन कुमार मिश्रा और जिला पंचायत सदस्य कौशलेंद्र मंजुल मानू ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। यह सम्मान उनके शैक्षणिक प्रदर्शन की मान्यता में दिया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सदस्य जिला पंचायत कौशलेंद्र मंजुल मानू प्रधानाचार्य नवीन कुमार मिश्रा कनिष्ठ सहायक अंबुज कुमार मिश्रा संतोष कुमार अवस्थी, आदर्श वर्मा, मुनेंद्र कुमार, सुमित शर्मा, राहुल गुप्ता, नीलम देवी, आदि लोग उपस्थित रहे।

24
552 views