logo

जिला जींद से 17 साल का पुलकित नाम का बच्चा 4 दिन से लापता

जींद : एडवोकेट नवीन सिंगला निवासी 612, न्यू हाउसिंग बोर्ड जींद का 17 वर्षीय बेटा पुलकित सिंगला दिनांक 29 सितम्बर को डीएवी स्कूल जींद में पढ़ने के लिए गया था। इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। जो DAV जींद स्कूल की यूनिफार्म मे है।परिवार बेहद परेशान है, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलकित उस समय डीएवी स्कूल की ड्रेस में था। यदि किसी भी भाई-बहन को पुलकित के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो कृपया तुरंत उसके पिता जी के मोबाइल नंबर 9255529769 पर संपर्क करें।

कृपया इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि जिससे खोया हुआ बच्चा मिल सके।

8
4882 views
  
1 shares