logo

संदिग्ध हालात में युवक की गोली लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

★संवाददाता : विजय अवस्थी★

हरदोई। थाना बिलग्राम क्षेत्र में शनिवार रात ग्राम म्योरा में एक युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुँची और हालात का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक हरदोई स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मौके से साक्ष्य एकत्र कराए पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है।

32
507 views