logo

विधायक कालीचरण सराफ द्वारा वार्ड नंबर 136 में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलानाथ किया गया

जयपुर l दिनाक 28 सितंबर 2025 को विधायक कालीचरण सर्राफ़, वार्ड पार्षद श्रीमती उषा टाटीवाल के द्वारा वार्ड की कालोनीयो में विभिन्न विकास कार्ये हुए l चंद्र कृपा गार्डन के पास महेश नगर बी ब्लॉक में सीवर लाइन डालने का शिल्यान्यास, बजरंग पार्क में फूटपाथ पर टाईल्स योग भवन, महेश नगर सी ब्लॉक में अंबेडकर कॉलेज के सामने, महेश नगर बी ब्लॉक में ओसवाल साबुन वाली गली में सीसी रोड का लोकार्पण किया गया l इस अवसर विधायक सराफ एव पार्षद का माला, शॉल साफा पहना कर स्थानीय लोगों के द्वारा स्वागत किया गया, कार्यक्रम में वार्ड अध्यक्ष जी. एल. जोपट, मंडल महामंत्री जितेंद्र राव, श्रीमती सुशीला राव, नटवरलाल कुमावत एवं वार्ड के सभी बूथ अध्यक्ष एव वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे l

6
773 views