logo

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर जयपुर का भव्य जिला सम्मेलन संपन्न हुआ

पूर्व डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा बोले – "शिक्षक मजबूत होंगे तो राष्ट्र मजबूत होगा"

जयपुर 27 सितम्बर 2025 को राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर, जिला जयपुर का दो दिवसीय भव्य जिला सम्मेलन दिनांक 27 सितम्बर को सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष विकास आसीवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें जिले भर से सैकड़ों शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) रवि प्रकाश मेहरड़ा रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा –"शिक्षक समाज की धुरी हैं। समाज में जागरूकता, संस्कार और विकास की पहली नींव शिक्षक ही रखते हैं। यदि शिक्षक मजबूत होंगे तो राष्ट्र स्वतः ही मजबूत होगा। सरकार और समाज को मिलकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करना होगा।" उनकी यह प्रेरणादायी बातों ने पूरे सभागार को ऊर्जा और संकल्प से भर दिया। विशिष्ट अतिथियों में जी. एल. वर्मा (महासचिव, अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी, झालाना डूंगरी), सुगन चंद मंडार (OSD टू एजुकेशन मिनिस्टर), शिक्षाविद एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती पुष्पलता मंडार, भामाशाह एवं उद्योगपति मेघराज सिंह रॉयल, मुकेश मेघवाल (प्रबंधक, यूनाइटेड ग्लोबपीस फाउंडेशन), भामाशाह श्रीमती मानसी सांखला, अशोक सामरिया (अध्यक्ष, SC/ST/OBC संगठन), श्रीमती रेणु तंवर (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, फागी) तथा प्रदेश स्तर से पधारे शिक्षाविद सुरेश कुमार देशबंधु, भगवान सहाय मीणा, लल्लूराम बुनकर एवं विनोद रलावत ने भी सम्मेलन की गरिमा को बढ़ाया।

10
245 views