logo

जितेन्द्र जायसवाल नागदा जिला उज्जैन मध्य प्रदेश ] भाजपा नेता देश में गरबा पंडालों में मुस्लिमों पर जता रहे विरोध नागदा में भाजपा कर रही समर्थन राज्य

[

उल्लघंन ] भाजपा नेता देश में गरबा पंडालों में मुस्लिमों पर जता रहे विरोध

नागदा में भाजपा कर रही समर्थन राज्यपाल मुस्लिम युवक को दे रहे हैं निमंत्रण, मुस्लिम से करवा रहे हैं प्रसादी वितरण
जितेन्द्र जायसवाल नागदा जं.

नवरात्रि पर्व में गरबा पंडालों में गैर हिंदू युवक प्रवेश नहीं करने से लेकर जहां भाजपा के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता आमजनों से अपील कर रहे है, वहीं स्थानीय स्तर पर इसका उल्टा देखने को मिल रहा है। नवरात्रि के पूर्व ही उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा था कि गरबा पंडालों में आने वाले युवकों के दस्तावेज की जांच की जाए। प्रत्येक को तिलक लगाया जाए व कलावा पहनाया जाए तथा उनके आधार कार्ड चेक किए जाए, ताकि कोई गैर हिंदू युवक गरबा पंडालों में प्रवेश ना कर सके, लेकिन सांसद के क्षेत्र के ही शहर नागदा में इसका उल्टा देखने को मिल रहा है। नागदा निवासी कर्नाटक के राज्यपाल से लेकर भाजपा के जिलास्तर के पदाधिकारी द्वारा आयोजित गरबा पंडालों में मुस्लिम युवकों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिसको लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश है। ऐसे ही तीन मामले वर्तमान में नवरात्रि में देखने

को मिले हैं।

राज्यपाल ने मुस्लिम को आने को दिया न्योता कर्नाटक

के राज्यपाल थावरचन्द्र गेहलोत नागदा निवासी हैं। नागदा में दीनदयाल चौक पर पिछले 50 वर्षों से गरबों का आयोजन हो रहा है। यहां पर प्रतिवर्ष 300-400 कन्याए मां की आराधना में लीन रहकर गरबों की प्रस्तुति देती हैं। इस आयोजन समिति के संरक्षक राज्यपाल गेहलोत है। नवरात्रि के कुछ दिन पूर्व जब समिति के लोग श्री राज्यपाल के निवास पर उनसे चर्चा करने पहुंचे थे तो उन्होंने एक

बैठक लेते हुए राज्यपाल।

मुस्लिम व्यक्ति को गरबे में आने का न्योता तक दे दिया। यह व्यक्ति भाजपा व गरबा समिति से भी जुड़ा हुआ है। नवरात्रि के पूर्व जब समिति के लोग राज्यपाल के निवास पहुंचे तो उस समय श्री गेहलोत ने मीडिया के सामने उस मुस्लिम व्यक्ति का नाम लेते हुए कहा कि पूर्व में वह भी इस आयोजन में आते थे और बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। इस बार भी वह आयोजन में शामिल हों। श्री गेहलोत ने जिस मुस्लिम व्यक्ति की

भाजपा जिला अध्यक्ष के मंच पर मुस्लिम गायक

किरण टॉकीज चौक पर विश्व युवा मंडल द्वारा पिछले 38 वर्षों से गरबों का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर भी प्रतिदिन 400-500 कन्याएं गरबे की प्रस्तुति देती हैं। इस वर्ष यहां पर एक मुस्लिम सिंगर को बुलाया गया था, जिसकी सूचना जब हिंदू संगठन के लोगों को मिली तो सोमवार रात्रि में ही संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और आयोजनकर्ताओं से चर्चा की और उसके बाद आयोजनकर्ताओं ने तुरंत उक्त सिंगर को रवाना कर दिया। यह आयोजन भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ की अगुवाई में होता हैं। हिंदू संगठन ने जब धाकड़ को मुस्लिम युवक के बारे में बताया तो वह भी सकते में आ गए, क्योंकि उक्त युवक ने आयोजनकर्ताओं से भी झूठ बोलकर अपना हिंदू नाम शैलू बताया था, जबकि उसका वास्तविक नाम शेरू शाह है, जो महिदपुर का निवासी है। बाद में उक्त व्यक्ति ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से माफी भी मांगी।

प्रशंसा की वह शांति समिति की बैठक में प्रशासन पर दबाव बनाते है और भाजपा सरकार पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े करते हैं। लगभग दो माह पूर्व मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में उक्त मुस्लिम व्यक्ति ने ताजिए का रूट बढ़ाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया था। ऐसे व्यक्ति की प्रशंसा राज्यपाल द्वारा करना हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के हौसले व मनोबल गिराने के समान है।

विधायक भी थे मौजूद

माफी मांगते हुए मुस्लिम गायक।

राज्यपाल ने जब उनके निवास पर मीडिया व समिति के सामने मुस्लिम व्यक्ति की प्रशंसा की थी, उस समय उनके साथ शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी, समिति सदस्य व क्षेत्र के विधायक डॉ तेजबहादुरसिंह चौहान भी थे। डॉ चौहान ने भी ऐसे समय मौन धारण कर बैठे रहे, जबकि उन्हें वर्तमान परिस्थिति व हिंदू संगठनों के विरोध के चलते राज्यपाल को इस मामले को लेकर वास्तविकता बताकर उक्त व्यक्ति का विरोध करना था, लेकिन विधायक ने ऐसा नहीं किया। विधायक की इस कार्यप्रणाली को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश जताया है। चूंकि विधायक पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं, जिससे हिंदू संगठन की कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।

पूर्व सांसद प्रतिनिधि के यहां भी मुस्लिम युवक उधर

उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रतिनिधि बिरलाग्राम के गवर्नमेंट कॉलोनी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। यहां पर भी मां भुवनेश्वरी द्वारा गरबों का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन पूर्व नपा रामसिंह शेखावत द्वारा किया जाता है। यहां पर जावेद नाम का युवक आर्केस्ट्रा टीम में शामिल था। हिंदू

जिला अध्यक्ष के मंच पर मुस्लिम गायक।

संगठन के लोग रात में यहां भी पहुंचे और उन्होंने जब आयोजनकर्ताओं को युवक के बारे में बताया तो उन्होंने भी उसे रवाना कर दिया।

प्रशासन ने सत्ता पक्ष के

कारण की अनदेखी गरबों को लेकर प्रशासन को सख्त होना चाहिए। पुलिस प्रशासन को समस्त आयोजनकर्ताओं को बुलाकर उन्हें हिदायत देना चाहिए कि गरबा पंडालों में केवल हिंदू युवकों का प्रवेश हो व म्यूजिक टीम सदस्यों के आधारकार्ड चेक किए जाए। गौरतलब है कि भोपाल में पुलिस प्रशासन ने यह आदेश जारी कर दिया है कि स्थानीय पुलिस को भी इस मामले को लेकर गंभीरता से लेना चाहिए, जबकि शांति समिति की बैठक में हिंदू संगठनों द्वारा यह मांग भी उठाई जाती है कि नवरात्रि के पूर्व ज्ञापन भी दिया जाता है, उसके बावजूद भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वह तो गनीमत रही कि सोमवार रात्रि को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने धैर्य रखा, अन्यथा मामला बिगड़ सकता था, जो आगामी त्योहार को भी प्रभावित कर सकता था। पुलिस प्रशासन सत्ता पक्ष के नेता के कारण हिंदू संगठन की इस मांग को अनदेखी कर रहा है।

4
124 views