logo

. लखनऊ में बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन का निःशुल्क चिकित्सा शिविर, बड़ी संख्या में मरीजों ने लिया परामर्श

लखनऊ में श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

बड़ी संख्या में लोगों ने कराया परामर्श, शुगर व बी.पी. की हुई निःशुल्क जांच

लखनऊ। दिनांक 23 सितम्बर 2025, मंगलवार को गोमती नगर, विराज खंड स्थित जीवन शॉपिंग सेंटर (नियर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप, सिंगांपुर माल) में श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा. लि. झांसी के बैनर तले एक निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें अभी तक बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविर में विशेष रूप से शुगर (मधुमेह), थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, सर्वाइकल, जोड़ों का दर्द, गठिया, सियाटिका, बवासीर, महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याएं (ल्यूकोरिया, फाइब्राइड, सिस्ट), पुरुषों के रोग, कोलाइटिस, तनाव, एलर्जी, अनिद्रा, बाल झड़ना व पेट संबंधी रोगों के लिए परामर्श और उपचार की सुविधा दी गई।

इस अवसर पर प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. पुंडरीक अवस्थी (B.A.M.S., M.D.), डॉ. गगन अग्रवाल (पंचकर्म विशेषज्ञ), डॉ. सुनिधि मिश्रा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, जिला बाराबंकी), डॉ. अजय तिवारी (पाइल्स एवं फिस्टुला सर्जन), डॉ. सुप्रतीम त्रिपाठी (डेंटल विशेषज्ञ) तथा डॉ. समीना आसिफ (ओरल इम्प्लांटोलॉजी विशेषज्ञ) ने मरीजों की जांच और परामर्श किया। शिविर में शुगर एवं ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच की गई तथा सभी पैथोलॉजिकल जांचों पर 50% छूट प्रदान की गई।

निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में लॉर्ड अय्यप्पा मंदिर, विनीत खंड-6 के संस्थापक सदस्य एवं देव वन नक्षत्र वाटिका के संस्थापक इन्हीं के अथक प्रयास का फल है जिसका निर्माण संभव हुआ है ऐसे समाजसेवी श्री के.के. जनार्दन नांबियार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आयुर्वेद के शास्त्रीय ग्रंथ चरक संहिता का उल्लेख करते हुए कहा – "चरक संहिता में वात, पित्त और कफ का विस्तृत अध्ययन मिलता है, जिसके आधार पर आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण किया जाता है। आयुर्वेद केवल रोगों का उपचार नहीं करता, बल्कि शरीर को दीर्घकाल तक स्वस्थ और संतुलित बनाए रखने में सहायक है।"

उन्होंने आगे कहा कि डॉ. पुंडरीक अवस्थी के नेतृत्व में आयोजित यह निःशुल्क शिविर लखनऊ की जनता के लिए अत्यंत लाभकारी है। श्री नांबियार ने यह भी कहा कि श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन द्वारा निर्मित औषधियां आज भी देशवासियों के स्वास्थ्य सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर लखनऊ क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य जागरूकता और आयुर्वेदिक चिकित्सा की ओर एक सराहनीय पहल साबित हुआ।

11
290 views