logo

घोंडा विधानसभा में धन्यवाद पदयात्रा का आयोजन, प्रधानमंत्री के GST सुधारों के लिए आभार, स्वदेशी अपनाने का आह्वान

रिपोर्ट - अक्षय माहेश्वरी
नई दिल्ली

घोंडा विधानसभा के भजनपुरा मार्किट में आयोजित धन्यवाद यात्रा का संयोजन घोंडा विधानसभा के विधायक और PAC-DDC के चेयरमैन अजय महावर द्वारा किया गया। इस पदयात्रा में मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में घोषित GST सुधारों के लिए सार्वजनिक आभार व्यक्त करना और व्यापारियों तथा नागरिकों को ‘स्वदेशी अपनाने’ व ‘विकसित भारत’ के संकल्प से जोड़ना रहा। मुख्य अतिथि और दिल्ली कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने इस अवसर पर कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST में जो सुधार किए हैं, वे केवल आर्थिक नीति का बदलाव नहीं बल्कि छोटे व्यापारियों और मध्यम वर्ग के जीवन में राहत पहुँचाने वाला कदम है। आज बाजारों में जोश और उत्साह है क्योंकि उपभोक्ताओं को सस्ते दाम मिल रहे हैं और व्यापारी वर्ग को कारोबार में सरलता। यह वही विजन है जो आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की नींव को मजबूत करेगा। मैं इस ऐतिहासिक बदलाव के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ और भजनपुरा के व्यापारियों को बधाई देता हूँ कि उन्होंने इसे खुले दिल से स्वीकार किया है। यात्रा संयोजक एवं घोंडा विधायक अजय महावर ने पदयात्रा के दौरान व्यापारियों और दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा की GST में दी गई यह ऐतिहासिक छूट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यापारी हितैषी सोच का परिणाम है। इससे छोटे-बड़े सभी दुकानदारों को राहत मिलेगी और उपभोक्ताओं को भी सस्ती दरों पर सामान उपलब्ध होगा। मैं भजनपुरा मार्किट के सभी व्यापारियों और नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हूँ कि वे इस परिवर्तन का स्वागत कर रहे हैं। हम सबको मिलकर स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाना है और विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करना है। इस धन्यवाद यात्रा के माध्यम से यही संदेश हम हर गली और हर दुकान तक पहुँचा रहे हैं।” GST परिषद की सिफारिशों के आधार पर लागू हुए नए प्रावधानों में उपभोक्ता वस्तुओं पर कर दरों में भारी कमी की गई है। कई आवश्यक वस्तुएँ अब 5% दर पर आ गई हैं, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों पर कर-स्लैब 18% तक सीमित किया गया है। इससे बाजार में मांग बढ़ने और कारोबार को गति मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

स्थानीय व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि कर-दरों में कमी से कारोबार करना आसान होगा और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

इस यात्रा में विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष यू. के. चौधरी, पार्षद रेखा रानी, पार्षद प्रमोद गुप्ता, पार्षद मास्टर सतपाल, पार्षद वृजेश ठाकुर, पार्षद नीता बिष्ट, पार्षद सोनी पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्षा पूनम चौहान, विपिन कुमार, राजेश पाल, तरुण बंसल, मुकेश गोयल, हरीश शर्मा, दिनेश धामा, मनोज परिहार, चौधरी बिजेंद्र, भुवनेश सिंघल, जितेंद्र भदौरिया, विनोद शर्मा, मुकेश जैन, अनिल झा, अनुपम पांडेय, विपिन शर्मा, विजय चौधरी, आनंद त्रिवेदी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

4
752 views