logo

लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के संबंध में एसएसपी ने बैठक ली

मेरठ। एसएसपी विपिन ताडा द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में अर्दली रूम का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अपराध, क्राइम ब्रांच, साइबर क्राइम थाना की समस्त शाखाओं के प्रभारी एवं समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण, अभियोगों के गुणवत्तापूर्ण संज्ञान, रजिस्टर एवं अभिलेखों का अद्यतन रख-रखाव, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

साथ ही क्राइम ब्रांच एवं साइबर क्राइम यूनिट को विशेष निर्देश दिए गए कि तकनीकी साधनों के प्रभावी उपयोग से अपराधियों पर अंकुश लगाया जाए तथा साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों को त्वरित राहत प्रदान की जाए।

4
353 views