
सामाजिक परिवर्तन के लिए जीवन भर संघर्षरत रहे पेरियार ई वी रामासामी नायकर जी*
सोनभद्र 17 सितंबर 2025 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सचिवालय में अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! संचालन महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य ने किया ! आज पेरियार ई वी रामासामी नायकर की 146 वी जयंती समारोह मनाया गया ! जगजीवन सिंह एड अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष करने वाले महान तर्कवादी नेता ई.वी. रामासामी 'पेरियार' की 146 वी जयंती के अवसर पर आज हम आपको ले चलते हैं 1950 के उस दौर में जब उन्होने एक के बाद एक ऐसे अनेक प्रतीकात्मक कार्य किये जिसने बड़े सामाजिक बदलाव की नींव रखी। गणेश की मूर्तियों तोड़ने से लेकर , राम की तस्वीरें , रामायण की प्रतियां जलाने और जातिगत श्रेष्ठता दर्शाने वाली प्रथाओं का पेरियार ने पुरजोर विरोध किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि मूर्ति-पूजा की निन्दा करने के लिए और दुनिया को यह दिखाने के लिए कि मूर्तियों में कोई अलौकिक शक्ति नहीं है: पेरियार ने 1953 में एक अभियान शुरू किया। उनके अनुयायियों तथा खुद पेरियार ने सार्वजनिक स्थानों पर पिल्लैयर (विनायक) की मूर्तियाँ तोड़नी शुरू कर दीं। इस अवसर पर राजेश सिंह पटेल, हीरालाल पटेल,राजेश यादव, प्रेम प्रताप विश्वकर्मा, टीटू गुप्ता, अमित वर्मा, सरिता भास्कर, रविंद्र बहादुर सिंह, शांति वर्मा, रामगुल्ली यादव, राजेंद्र यादव, रणजीत सिंह, राकेश पटेल, राकेश सिंह, प्रवीण कुमार विश्वकर्मा सहित अधिवक्तागण जयंती में अपने विचार रखे !