logo

अटल जनसेवा केन्द्र पर खून व दांतों की जांच का कैंप आयोजित, डा.मेघा सेठी दुग्गल ने की मरीजों के दांतों की जांच

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर इमरती देवी हरी किशन गुप्ता चौरिटेबल ट्रस्ट मेरठ द्वारा निःशुल्क ख़ून की जाँच एवं दाँतों की जॉच का कैम्प अटल जन सेवा रेलवे रोड पर आयोजित किया गया।

जिसमें डा0मेघा सेठी दुग्गल द्वारा मरीजों की दांतों की जांच की गई। इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कैंप में बडी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर लाभ उठाया।

0
0 views