पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन
मेरठ। पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, सांसद अरुण गोविल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिलाधिकारी डा0वीके सिंह, सीडीओ श्रीमती नूपुर गोयल, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0आरसी गुप्ता, कमलदत्त शर्मा, सरदार दलजीत सिंह, नरेन्द्र उपाध्याय, अंजू वारियर, भाजपा महानगर मंत्री दीपक शर्मा अभियान संयोजक अरविंद गुप्ता, रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा द्वारा किया। इस दौरान युवाओं ने कैंप में युवाओं ने बढ-चढ कर भाग लेते हुए रक्तदान किया।