logo

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के नेतृत्व में पैदल गश्त एवं संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग

आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा जैसे प्रमुख त्योहारों के अवसर पर जनपद सोनभद्र में शांति, सौहार्द एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में आज दिनांक 17.09.2025 को कस्बा रॉबर्ट्सगंज में फ्लैग मार्च एवं पैदल गश्त का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ पर्याप्त पुलिस बल, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। फ्लैग मार्च नगर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों, संवेदनशील स्थानों एवं पूजा स्थलों से होकर गुजरा। इस दौरान आम जनमानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने एवं असामाजिक तत्वों में भय कायम करने का उद्देश्य प्रमुख रहा। गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की गई तथा बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म लगे हुए या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त वाहनों पर विशेष निगरानी रखी गई। साथ ही, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बाजारों में भ्रमण कर दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया गया।जन संवाद के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि पर्वों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी एवं हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।फ्लैग मार्च के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि जिला पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है तथा शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

0
0 views