
यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने अमेरिका में आए दिन निर्ममता के साथ हो रही भारतीयों की हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्षन व मार्च किया
रिपोर्ट- अक्षय माहेश्वरी
नई दिल्ली
यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल ने अमेरिका में आए दिन निर्ममता के साथ भारतीयों की हो रही हत्याओं पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जहां एक ओर अमेरिका भारी टेरिफ लगाकर भारत की बढ़ती हुई आर्थिक शक्ति को कमजोर करने का षड़यंत्र कर रहा है वहीं दूसरी ओर अमेरिका में रह रहे भारतीयों के खिलाफ द्वेष व हिंसा का वातावरण बनाकर आए दिन भारतीयों की हत्याएं करवाने का गहरा षड़यंत्र रच रहा है। कर्नाटक निवासी चंद्र मौली नाग मल्लैया की सिर कलम कर हत्या और हरियाणा जींद निवासी 26 वर्ष के कपिल की गोली मारकर हत्या ये दर्शाती है कि अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ नस्लभेद, रंगभेद की नफरत फेलाकर कैसे खुलेआम चुन-चुनकर उनकी हत्या की जा रही है।
उन्हांने कहा कि अमेरिका में नस्ल, लिंग या किसी भी आधार पर होने वाली हिंसा अस्वीकार्य है, परंतु दुर्भाग्यवश अमेरिकी प्रशासन ऐसी घटनाओं को रोकने में पूर्णतः विफल रहा है। वर्तमान सरकार द्वारा फैलाई जा रही भारत-विरोधी मानसिकता ने भारतीयों के विरुद्ध शत्रुतापूर्ण वातावरण तैयार कर दिया है।
श्री गोयल ने कहा कि भारतीय मूल के कई लोगां ने अमेरिकी राजनीति में अपनी पहचान बनाकर संसद में स्थान बनाया है। जिनमें प्रमुख नाम हैं श्रीमति कमला देवी हैरिस (उपराष्ट्रपति), सुहास सुब्रमण्यम वर्जिनिया से सांसद, रो खन्ना कैलिफोर्निया से सासंद आदि। वर्तमान में अमेरिका की अनेक बड़ी कंपनियों का नेतृत्व भारतीय मूल के लोग कर रहे हैं इनके प्रमुख हैं सत्या नडेला (चेयरमैन एवं सीईओ माइक्रोसाफ्ट), सुंदर पिचाई (सीईओ एल्फाबेट एवं गुगल), अरविंद कृष्णा (चेयरमैन एवं सीईओ आईबीएम), सांतनू नारायण (चेयरमैन एवं सीईओ एडोबी), नीकेश अरोड़ा (सीईओ माइक्रोन टैक्नोलॉजी) यह सर्वविदित है कि प्रवासी भारतीयों ने अमेरिका की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आईटी क्षेत्र से लेकर सिलिकॉन वैली तक, अनेक अमेरिकी कंपनियों में भारतीय मूल के विशेषज्ञ उच्च पदों पर कार्यरत हैं। इसके बावजूद लगातार हो रही हत्याओं ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों के जीवन को भय और असुरक्षा से भर दिया है, पूरी दुनिया को मानवाधिकारों का पाठ पढ़ाने वाला अमेरिका अपने ही देश में मानव अधिकारों का हनन कर एक के बाद एक भारतीयों की हत्याओं का जिम्मेदार है। अगर अमेरिका में रहने वाले लगभग 55 लाख भारतीय मूल के लोगां के साथ ऐसा ही सौतेला व्यवहार होता रहा और अगर इस व्यवहार से तंग आकर भारतीयों ने यह ठान लिया कि अमेरिका में नहीं रहना तो अमेरिका को नानी याद आ जाएगी। इसलिए यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट की यह पूरजोर मांग है कि -
1. भारतीयों के हत्यारों को शीघ्र कठोर दंड दिया जाए तथा पीड़ित परिवारों को भारी मुवावजा और न्याय सुनिश्चित किया जाए।
2. अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी दी जाए।
3. यदि ऐसा नहीं किया गया तो यूनाईटेड हिंदू फ्रंट हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत में अमेरिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को बाध्य होगा।