logo

शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व हिटलरशाही पर शिक्षकों में आक्रोश,22 सितंबर को करेंगे डीईओ कार्यलय का घेराव

नालान्दा(बिहारशरीफ)। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के कार्य समिति तथा सभी प्रखंड के अध्यक्ष सचिव महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के साथ बैठक सोमवार को स्थानीय मॉडल मध्य विद्यालय भैसासुर के परागण में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार तथा संचालन संघ के जिला सचिव सुनील कुमार ने की। बैठक में डी ई ओ के कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्या को समाधान करने के बजाय,वे अपनी हिटलरशाही का परिचय दे रहे हैं ।शिक्षक नेताओं ने कहा कि जिला में शिक्षा विभाग के भीतर भ्रष्टाचार लालपिताशाही और हिटलरशाही व्याप्त है। शिक्षक को अपनी लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए विभागीय बाबू के सामने चकरी करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने डीईओ द्वारा जिला कार्यालय में सीधे एंट्री पर रोक लगाने और समस्या को केवल बीईओ के माध्यम से हल करने के आदेश पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जिला के अधिकांश बीईओ अपने कार्यालय में नहीं रहते हैं और ना उनके कर्मी भी कार्यालय में बैठते हैं। जब शिक्षक अपनी समस्या का आवेदन लेकर बीआरसी में जाते हैं, तो वहां उन्हें रिसीविंग नहीं दिया जाता है और डाँट कर कार्यालय से भगा दिया जाता है, जिससे समस्याओं का समाधान असंभव हो गया है। संघ के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को समाधान के लिए संघ ने डीईओ को 7 जुलाई तथा 4 सितंबर को पत्र देकर संघ के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता के लिए विधिवत समय की मांग की गई थी, लेकिन शिक्षकों की समस्या को सुनने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा आजतक समय नहीं फ़िया
दिया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बिना किसी कारण के वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तथा वेतन में कटौती कर दिया जाता है। जबकि वेतन बंद करने एवं कटौती करने से पहले शिक्षकों से कारणपृक्षा करने का आदेश है, लेकिन राजगीर प्रखंड के बीईओ के द्वारा विभागीय आदेश के विपरीत दर्जनों शिक्षकों के वेतन बन्द या कटौती कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हिलसा को हरनौत व करायपरशुराय, थरथरी को बेन चंडी ,कतरीसराय को इस्लामपुर तथा सरमेरा बीईओ को बिंद का प्रभार किस आधार पर दिया गया है। जबकि विभाग के अपर मुख्य सचिव का स्पष्ट पत्र है कि रिक्त बीईओ के पद पर प्रखंड स्तर के पर्यवेक्षक पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाए। विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को बीआरसी स्तर पर प्रखण्ड के बीईओ के द्वारा शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए शिक्षक दरबार लगाना है,परंतु किसी भी प्रखण्ड में शिक्षक दरबार नही लगाया जा रहा है और सिर्फ कागज पर कोरम पूरा किया जा रहा है।
शिक्षकों ने आज की बैठक में शिक्षकों की समस्या को समाधान एवं पदाधिकारियों के मनमानी पर रोक लगाने के लिए आगामी 22 सितंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया तथा सभी शिक्षकों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आह्वाहन किया गया। इस बैठक में जिला अध्यक्ष रौशन कुमार, जिला सचिव सुनील कुमार,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार,रूपा कुमारी,रविरंजन कुमार,दयानंद कुमार,जन्म जय साही, अतिऊतम कुमार,मिथिलेश कुमार,अजय कुमार,संजय कुमार,संतोष कुमार निराला,पटेल सन्तोष कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद,राकेश कुमार समेत सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।

2244
58271 views