जेसीआई कोटा स्टार: ह्यूमन ड्यूटीज एंड पीटिशन डे का आयोजन किया
कोटा, 14 सितम्बर। जेसीआई कोटा स्टार द्वारा नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रविवार से अभियान शुरुआत की। संस्था अध्यक्ष तनुज खंडेलवाल एवं चेयरपर्सन ऋतु खंडेलवाल ने बताया कि जेसीआई वीक 2025 के तहत् पांचवे दिन अमर पंजाबी बैंक्वेट एवं क्रैकर्स हब में ह्यूमन ड्यूटीज़ एंड पीटिशन डे मनाया गया।
इस दौरान एडवोकेट धर्मेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अधिकार हमें स्वतंत्रता देते हैं, लेकिन कर्तव्य हमें दिशा प्रदान करते हैं। हर नागरिक का दायित्व है कि वह राष्ट्र निर्माण में योगदान दे। विशेष पहल के रूप में क्यूआर कोड के माध्यम से आमजन से हस्ताक्षर एकत्रित किए गए। ताकि नागरिक कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता और जागरूकता बढ़ सके।
कार्यक्रम में कल्पना चित्तोड़ा, विभूति जैन, वंदना जैन, अनीता अग्रवाल, किरण गोयल, संजू जैन, अनुप्रिया बंसल, प्रियंका गंगवाल एवं अनुराधा जैन सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
------
News JCI KOTA
AIMA MEDIA KOTA
RAVI SHANKAR SAMARIYA DISTRICT PRESIDENT