logo

देशबंधु कॉलेज चुनाव: उपाध्यक्ष पद पर आयुषी पांडेय की दावेदारी चर्चा में


नई दिल्ली। देशबंधु कॉलेज छात्रसंघ चुनाव इस बार छात्रों के बीच खासा उत्साह पैदा कर रहा है। राजनीतिक विज्ञान (ऑनर्स) की छात्रा आयुषी पांडेय, उपाध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं और उनका नाम मतपत्र पर बैलेट नं. 1 पर दर्ज है। यह उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग पहचान दिला रहा है।

चुनाव प्रचार में आयुषी लगातार सक्रिय नजर आ रही हैं। वह कक्षाओं, कैंटीन और कॉमन एरिया में जाकर छात्रों से सीधे संवाद कर रही हैं। उनका कहना है कि कॉलेज चुनाव केवल पद हासिल करने का माध्यम नहीं, बल्कि छात्रहितों को मजबूत आवाज़ देने का अवसर है।

अपने घोषणापत्र में आयुषी पांडेय ने छात्र सुरक्षा, बेहतर अकादमिक वातावरण, आधुनिक सुविधाओं का विस्तार और पारदर्शिता को मुख्य एजेंडा बताया है। उनका मानना है कि कॉलेज सिर्फ पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि छात्रों की संपूर्ण प्रतिभा को निखारने का मंच होना चाहिए।

विशेषकर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने वादा किया है कि उपाध्यक्ष बनने पर कॉलेज प्रशासन से मिलकर सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने, सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने और शिकायत निवारण प्रणाली को सशक्त करने पर काम करेंगी। इसके साथ ही, वह सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की भी योजना रखती हैं।

अंत में आयुषी पांडेय ने छात्रों से अपील की है कि वे अपने कीमती वोट सोच-समझकर दें और ऐसे प्रतिनिधि को चुनें जो कॉलेज के हर छात्र की आवाज़ को मजबूती से रख सके।

5
902 views