logo

पत्रकारों को एक मंच पर लाने की पहल, प्रेस क्लब सदस्यता अभियान को महेश शर्मा का मिला बड़ा समर्थन

मेरठ। "द प्रेस क्लब" मेरठ के चल रहे सदस्यता अभियान ने 12वें दिन नई ऊँचाइयों को छुआ। इस अवसर पर ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन (आइमा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि “हमारी संस्था के जिला मेरठ के लगभग 300 सदस्य प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण करेंगे।"

महेश शर्मा ने कहा कि दि प्रेस क्लब मेरठ पत्रकारों को एक मजबूत मंच प्रदान कर रहा है और सभी पत्रकारों को एक छत के नीचे जोड़ने का काम कर रहा है।”

महेश शर्मा के साथ आइमा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक गौड़, राष्ट्रीय संगठन मंत्री व जिलाध्यक्ष मेरठ चरण सिंह स्वामी भी मौजूद रहे और उन्होंने सदस्यता फार्म सौंपकर अभियान को गति दी।

वहीं ऑल इंडिया मीडिया क्लब के अध्यक्ष ओमपाल ठाकुर ने कहा कि उनके संगठन से जुड़े लगभग 50 पत्रकार सदस्यता ग्रहण करेंगे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष रवि शर्मा ने महेश शर्मा और अन्य संगठनों के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि आज मिला यह समर्थन प्रेस क्लब की स्वीकार्यता और भरोसे का प्रमाण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रेस क्लब सभी पत्रकारों को समान अवसर और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

इस मौके पर प्रेस क्लब के संयोजक दिनेश चन्द्रा, कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल, विनोद गोस्वामी, सुधीर चौहान, अरुण सागर, राजू शर्मा, नरेंद्र शर्मा, विजय वर्मा, प्रवीण कुमार, चरण सिंह स्वामी, प्रमोद तेवतिया और राजेश शर्मा सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

65
1955 views
2 comment  
  • Sushil Kumar Tripathi

    Sudhanshu Sharma Looking forward to the same for the dedicated journalists and media personnel of AIMA, Satna Madhya Pradesh, abs well.

  • Sudhanshu Sharma

    Looking forward to the same for the dedicated journalists and media personnel of AIMA, Dehradun, as well.