logo

Kota : गायों को बचाने के लिए पॉलिथीन के बहिष्कार का संकल्प लिया

अग्रवाल वैष्णव मोमीयान पंचायत महिला मंडल द्वारा अग्रसप्ताह के प्रथम दिन शुक्रवार को श्रीकृष्ण मुरारी गौशाला में पूजा कर गायों को छप्पनभोग कराया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष शिखा मित्तल व सचिव सुनीता गोयल ने बताया कि गौमाता को विभिन्न प्रकार की सब्जियां, व्यंजन, फल, गुड़, खल, दालें, नमकीन, बिस्किट, चारे का भोग लगाया गया।

सचिव सुनीता गोयल ने बताया कि इस अवसर पर संरक्षिका सावित्री गुप्ता ने पॉलिथीन के बहिष्कार की शपथ दिलाई। सचिव शिखा मित्तल ने बताया कि सदस्यों को यह सूचना दी गई कि गायों के लिए छप्पन भोग की प्रसादी का आयोजन होगा। इस आयोजन में सभी गौभक्त अपने -अपने घर से गायों के लिए विशेष प्रकार के व्यंजन बनाकर साथ में लेकर आए। इस अवसर पर गाय व बछड़े की पूजा की गई। वहीं गायों को साड़ी ओढ़ाई चान्दी की सींग व गुर चढ़ाकर आरती की गई।

इस अवसर पर सावित्री गुप्ता, मधु मित्तल, आशा मित्तल, सुषमा मित्तल, कुसुम गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, ममता बंसल, मनोरमा अग्रवाल, मंजू मित्तल, माया अग्रवाल, मीना मित्तल, प्रमिला गर्ग, रचना गुप्ता, रुचि अग्रवाल, सुनीता गोयल, रेखा गोयल, रिकू गुप्ता, भारती अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

12
647 views