logo

लोहार्गल महर्षि भृगु आश्रम में भार्गव समाज की ऐतिहासिक बैठक, रंजीत जौल निर्विरोध अध्यक्ष घोषित


लोहार्गल (सीकर)। श्री भार्गव पंचायत लोहार्गल बावनी गौल्याणा महर्षि भृगु आश्रम में रविवार को भार्गव समाज की विशाल बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात सहित राजस्थान के झुंझुनू, सीकर और चूरू जिले से हजारों की संख्या में भृगुवंशी समाजबंधु उपस्थित रहे।

श्री भार्गव पंचायत लोहार्गल बावनी, समाज की सैकड़ों वर्षों पुरानी प्राचीन पंचायत है, जहां अध्यक्ष निर्विरोध रूप से चुने जाने की परंपरा रही है। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समाजबंधुओं ने एकमत होकर श्री रंजीत जौल (भादवाड़ी-खंडेला, वर्तमान रानीपुर फगवाड़ा पंजाब) को निर्विरोध रूप से पंचायत का अध्यक्ष घोषित किया। वहीं संस्था का चेयरमैन प्रमोद परियाल (नांगल, सीकर) को बनाया गया।

घोषणा के बाद डीजे और सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ विजयी जुलूस महर्षि भृगु ऋषि मंदिर से महर्षि भृगु गौशाला तक निकाला गया। इस दौरान भारी उत्साह देखने को मिला।

बैठक में हीरालाल जी रानोली, विजय भार्गव रानोली, बद्री प्रसाद प्रीतमपुरी, गिरधारी भादवाड़ी, दयानंद गुहाला, गजानंद नीमकाथाना, बंशीधर महवा, राजेंद्र बबाई, दिनेश केड, विजय उदयपुरवाटी, सुनील डुमरा, राजेंद्र लूटू, मेघराज चूरू, रंगलाल चूरू, राजेंद्र भादवाड़ी, विद्याधर नांद, पंकज कटराथल, छगन झुंझुनू, विनोद कटराथल, राजकुमार गौड़ पिलानी, पवन बगड़, राकेश चिड़ावा, सुरेश मंडेला, वीरेंद्र मंडेला, गोपाल गोरिया फतेहपुर, नरेश गौड़ फतेहपुर, वीके शास्त्री फरीदाबाद, शिवकुमार सीकर, बंटी सीकर, विकास सीकर, ओमप्रकाश रघुनाथगढ़, ताराचंद धमोरा, मुकेश गौड़ सौंथली, प्रदीप उदयपुरवाटी, विमलेश चला, महेंद्र सिरोही, गणेश शांडिल्य उदयपुरवाटी, नरेश मोगा, नरेश शांडिल्य खंडेला, पप्पू दुधवा, दिनेश नवलगढ़, साँवर चिड़ावा, बंटी झुंझुनू, जयदीप बड़ागांव, ओमप्रकाश शास्त्री जालंधर, विनोद अमृतसर, पवन बड़ागांव, रविकांत पिलानी, राकेश चूरू, कमलेश चला, सुनील रघुनाथगढ़ सहित हजारों समाजबंधु उपस्थित रहे।

बैठक में समाज के शैक्षणिक और राजनीतिक क्षेत्र में प्रगति तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

अंत में महर्षि भृगु ऋषि मंदिर में सभी समाजबंधुओं ने मिलकर आरती की और समाज के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

76
9359 views