logo

हत्या से सम्बन्धित प्रकरण में दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार



जनपद सोनभद्र में दिनांक 04.09.2025 को आवेदक अरविन्द खरवार पुत्र बाबूलाल खरवार निवासी परसोई टोला रोईनहवा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि गांव के लालमन खरवार के घर पर पूजा का कार्यक्रम था जिसमें मेरे माता-पिता दोनो गये थे जिसमें गुलाब पुत्र सोमारू व सोमारु पुत्र बाबूलाल निवासी उपरोक्त ने मेरी मां रजवन्ती देवी उम्र लगभग 58 वर्ष के ऊपर जादू-टोना व भूत करने का आरोप लगाते हुए मेरी मां रजवंती देवी व पिता बाबूलाल स्व0 गजाधर खरवार उम्र लगभग 60 वर्ष को मारा-पीटा गया तथा मां को एक पथरिले जमीन पर पटक दिया गया जिससे मेरी मां की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, पिता जी को जान से मारने के नियत से नुकिले हिरन के सींग से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-199/2025 धारा 103(1),109(1),115(2) बीएनएस बनाम गुलाब खरवार पुत्र सोमारु खरवार, सोमारु खरवार पुत्र बाबूलाल खरवार निवासी परसोई टोला मतहवा, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, पंजीकृत किया गया । उक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में व हर्ष पाण्डेय क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्वेक्षण में आज दिनांक 06 सितंबर 2025 को थाना ओबरा पुलिस ने हत्या की घटना से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर गांधी मैदान कस्बा ओबरा के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गुलाब से पूछताछ में बताया कि घटना में प्रयुक्त हिरन की सींग अपने घर में छिपाया है। मौके पर जाकर बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-(1)गुलाब खरवार पुत्र सोमारु खरवार निवासी परसोई टोला मतहवा, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष(2)सोमारु खरवार पुत्र बाबूलाल खरवार निवासी परसोई टोला मतहवा, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 52 वर्ष। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक राम सिंह यादव,हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार,महिला कांस्टेबल रीनू मौजूद ।

50
4528 views