
शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद सोनभद्र में दिनांक 25.08.2025 को थाना ओबरा पर आवेदिका थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी हेमन्त कुमार चन्द्रवंशी ने शादी का वादा करके मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया और अब शादी करने से मना कर रहा है। इसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-189/2025 धारा 69 बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम हेमन्त कुमार चन्द्रवंशी के पंजीकृत किया गया । उक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में व हर्ष पाण्डेय क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्वेक्षण में आज दिनांक 06.09.2025 को थाना ओबरा पुलिस ने उपरोक्त पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त हेमन्त कुमार चन्द्रवंशी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक राम सिंह यादव,कांस्टेबल धर्मेन्द्र राजभर,महिला कांस्टेबल रीनू मौजूद रहे।