logo

वाराणसी लोहता थाना क्षेत्र में ट्रक चालक को कट्टे की मुठिया से मारा, नकदी सहित गूगल-फोन पे का पासवर्ड पूछ मोबाइल भी ले गए

वाराणसी लोहता थाना क्षेत्र में ट्रक चालक को कट्टे की मुठिया से मारा, नकदी सहित गूगल-फोन पे का पासवर्ड पूछ मोबाइल भी ले गए
वाराणसी क्राइम न्यूज। लोहता थाना क्षेत्र के सभईपुर गांव के सामने रिंग रोड फेज टू में बने ओवरब्रिज पर बदमाशों ने ट्रक चालक से लूट की है। खड़ी ट्रक से शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने ड्राइवर और खलासी को तमंचा सटाकर 40 हजार नगद, दो मोबाइल और तिरपाल छीन ले गए। ट्रक चालक धर्मेंद्र गोंड और खलासी सुनील कुमार यादव ग्राम डीघिया करौत रतनपुरा थाना हरधरपुर जिला मऊ ने बताया कि नागपुर से रुई लादकर विराट नगर (नेपाल) जा रहे थे।

आज शुक्रवार की सुबह चार बजे जब वह रिंग रोड फेज टू पर सभईपुर गांव के सामने बने ओवरब्रिज पर गाड़ी साइड लगाकर उसी में आराम करने लगे। आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे दो मोटर साईकिल पर सवार चार लोग पहुंचे। ट्रक का दरवाजा खोलने के लिए पीटने लगे। ड्राइवर और खलासी ने पूछा- क्यों गेट पीट रहे हो? वे बोले कि हम एनएचआई के कर्मचारी हैं। ड्राइवर ने गेट खोल दिया। चारों युवक ट्रक के केबिन मे घुसकर कट्टा सटाकर दिए और बोले कि पैसा कहां रखे हो?

पुलिस ने की कार्रवाई

जब खलासी ने नहीं बताया तो मुठिया से उसके पर और अन्य जगहों पर मारा। कट्टा सटाकर गोली मारने की धमकी दी। खलासी ने केबिन में 40 हजार रखने की बात कही। बदमाश नकदी लेने के बाद हम दोनों का मोबाइल भी ले लिए। उसका और फोन-पे, गूगल-पे का भी पासवर्ड पूछकर गाड़ी में रखा नया तिरपाल लेकर सभी हरहुआ की तरफ भागे।

घायल खलासी और चालक आसपास अस्पताल खोजे लेकिन नहीं मिला तो वहां से गाड़ी लेकर चौबेपुर के संदहा पहुंचे। एक ढाबे पर गाड़ी खड़ी करके दवा इलाज कराए। इसकेबाद खलासी एक आदमी के साथ बाईक से घटनास्थल पर आया। जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर चौकी पर पहुंचकर घटना के बारे में बताया।

वहां से चौकी इंचार्ज आकर घटना स्थल का निरिक्षण किए तो बताए कि घटना स्थल लोहता थाना क्षेत्र के अकेलवा चौकी का है। खलासी लोहता थाने पर शाम सात बजे पहुंच कर घटना की लिखित सूचना दी। सूचना पाकर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा तथ थानाध्यक्ष निकिता सिंह पहुंचीं। जांच-पड़ताल करके लुटेरों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम लगाए।

10
509 views