logo

शिक्षक सह समाजसेवी अजीत कुमार सिंह राजकीय शिक्षक पुरस्कार से हुए सम्मानित।

हिलसा(नालान्दा)। शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान हेतु शिक्षक सह समाजसेवी श्री अजीत कुमार सिंह को इस वर्ष राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्री सिंह शिक्षा में नवाचार, कला एवं गतिविधि आधारित शिक्षण शिक्षण पद्धति के लिए सुप्रसिद्ध हैं। उनके प्रयासों से विद्यालयों में चेतना सत्र, योग सत्र, गीत-संगीत, मॉक ड्रिल, प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हुआ है। सामाजिक जीवन में भी श्री सिंह ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। वे बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति तथा प्रदूषण के विरुद्ध दशकों से निरंतर जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण,नशा एवं प्लास्टिक मुक्त समाज निर्माण की दिशा में उनके प्रयास व्यापक रूप से सराहे गए हैं। शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें अब तक अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं जिनमें जिला प्रशासन द्वारा श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार, अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग द्वारा टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड,अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड,वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा स्वच्छ पर्यावरण निर्माण पुरस्कार, माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं नशा के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति हेतु विशेष सम्मान प्रमुख हैं। अनुमंडल पदाधिकारी, हिलसा के स्टेनो पद पर कार्यरत पिता श्री गणेश मेहता एवं माता श्रीमती उर्मिला देवी को अपने आदर्श मानने वाले श्री सिंह ने शिक्षा और समाज सेवा में नया आयाम स्थापित किया है।
नालंदा जिले के समस्त शिक्षक, शिक्षा-प्रेमी, समाजसेवी एवं उनके विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी इस उपलब्धि पर श्री अजीत कुमार सिंह को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये हैं। श्री सिंह की इस उपलब्धि को लेकर ख़ासकर हिलसा वासियों में ख़ुशी की लहर है। बच्चों के बीच अपनी ख़ास छवि को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले महान शिक्षक को बधाई देने वालों में ब्रांड एंबेसडर सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव, जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन,समाजसेवी सौरव कुमार, सूर्यमणि कुमार, प्रधानाध्यापक कुमार पंकज,शिक्षक ओंकारनाथ सुंदरम, संतोष कुमार पार्थ,अमित कुमार,शिक्षा विभाग से जुड़े कई अधिकारी समेत सैंकड़ों लोग शामिल है।लोगों ने कहा कि कठिन मेहनत एवं शिक्षा में नई तकनीक के प्रयोग की वजह से अजीत कुमार सिंह को पहले भी कई सम्मान मिल चुके हैं।शिक्षा प्रेमियों ने कामना की है कि आने वाले समय में शीघ्र इन्हें राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिले ताकि हिलसा के साथ साथ पूरे ज़िले का मान सम्मान बढ़ सके।

307
25284 views