
जितेन्द्र जायसवाल नागदा जिला उज्जैन मध्य प्रदेश
ड्रग्स के आतंक की जल समाधि
कबाड़ के काम से ड्रग्स स्मगलर तक का सफर
ड्रग्स के आतंक की जल समाधि
कबाड़ के काम से ड्रग्स स्मगलर तक का सफर
अच्छा हुआ कि अपराधी पानी में डूबकर मर गया। नहीं तो फिर जेल से छूटते ही यह अपराधी सलमान किसी के परिवार के बच्चे या बच्ची के भविष्य को ड्रग्स के नर्क में ले जाता। इसे कुदरती न्याय ही कहेंगे कि ऊपर वाले ने सलमान को उसी के गर्त के गड्ढे में डुबो दिया। इस घटना के बाद बेशुमार परिवारों ने राहत की सांस ली होगी, जब उन्होंने यह सुना होगा कि सलमान की मौत हो गई।
खुलासा जमीनी सच
साहस-सलीके के साथ....
यह ड्रग्स सप्लायर, जो नशे के चलते थोड़ी देर भी ठीक से अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकता था, वो सोशल मीडिया पर खुद को किसी सेलेब्रिटी जैसा दिखाता था। सिर्फ रील बना-बनाकर अपने आपको रीयल लाइफ का हीरो दिखाता था। वो रील पर खुद को ऐसे बताता था, जैसे कोई खानदानी रईस हो, लेकिन असल में पहले वह एक कबाड़ी था। बाद में उसने अवैध शराब बेचना शुरू किया और फिर अपने कुछ पहचान वालों से मंदसौर के रास्ते प्रतापगढ़ से ड्रग्स लाने लगा।
लड़कियों के पीछे छुपता था बुजदिल
सलमान का असली हथियार थीं उसकी प्रेमिकाएं, जिनके 'गुड लक' ने उसे बार-बार पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाया। 2022 में सलमान ने इंदौर के एमवाय अस्पताल परिसर में एक गोलीकांड को अंजाम दिया और फरार हो गया। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद वो पकड़ा नहीं जा रहा था। इसकी वजह थी उसकी प्रेमिका। सूत्रों के मुताबिक सलमान अपनी एक प्रेमिका के साथ बाइक पर घूमता था, ताकि पुलिस को शक न हो।
एक बार तो यह हुआ कि राजवाड़ा इलाके में पुलिस ने उसे घेर लिया, लेकिन उसके साथ बाइक पर बैठी युवती को देखकर पुलिस गफलत में आ गई और वह बच निकला। जाहिर है प्रेमिका की मौजूदगी सलमान की जान की ढाल बन गई थी। एक पुराने वीडियो में सलमान ने अपनी 'सांवली प्रेमिका' का जिक्र किया था। उसने कहा था कि वो मुझसे बहुत प्यार करती है, लेकिन उसका नाम कभी सामने नहीं आया। सलमान की प्रेमिकाएं उसकी निजी कमजोरी थीं, तो उसकी ताकत भी।
केल्विन क्लाइन
लाला की मौत के बाद सांप्रदायिक दंगे की साजिश
बताते हैं कि गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद सांप्रदायिक दंगे की साजिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ खूब और कुछ तो भी बकलोली की जा रही है। आपत्तिजनक बात करने वालों में एक्टर, बदमाश और युवतियां भी शामिल हैं। इस पर इंटेलिजेंस और क्राइम ब्रांच ने 75 से ज्यादा आईडी को चिह्नित कर केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है। 28 साल के सलमान लाला पर इंदौर में हत्या, अपहरण, दुष्कर्म से लेकर NDPS एक्ट तक 32 आपराधिक मामले दर्ज थे।