logo

*भजन गायक सचिन गर्ग के भजनों पर जमकर झूमे भक्त*



बहराइच नगर पंचायत जरवल स्थित अग्रवाल मोहल्ले में राम जानकी खाटू श्याम मंदिर में एकादशी के पावन पर्व पर खाटू श्याम की पावन एकादशी पर एक भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन सम्राट सचिन गर्ग ने कई भजनों के माध्यम से बाबा श्याम के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई कुछ भजन तो उनके ऐसे मार्मिक थे जो बरबस भक्तों की आंखों में आंसू ला दिए एकादशी के पावन पर्व पर सुबह से ही बाबा श्याम के दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों का तांता रहा दूर दराज से भक्त आकर के खाटू नरेश के दर्शन किए और अपनी अरदास लगाए बाबा श्याम को फूलों से सजाया गया इस एकादशी को बाबा का श्रृंगार राज किशोर ने कराया मंदिर के पुजारी सूरज पाठक ने मंदिर का व बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया शाम को एक भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें संगीत के जादूगर अवधेश गुप्ता ने ढोलक पर संगत दी तो भजन गायको ने अपने-अपने भजनों से बाबा की हाजिरी लगाई जिसमें लव कुश गुप्ता, बाली चौरसिया, सचिन चौरसिया, प्रदीप गुप्ता ,ओमप्रकाश जायसवाल ,अनूप गुप्ता ,उमंग गुप्ता सहित कई भजन गायक ने अपने भजन प्रस्तुत किया इस भजन संध्या पर सुंदरलाल चौहान, राकेश कुमार आर्य,पवन पाल ,राजू पाल ,ननके जायसवाल, नितिन जायसवाल आदि भक्त उपस्थित रहे

65
4105 views