logo

रेडी पट्टी ठेले वालों का नहीं छिनेगा रोजगार : राज्य मंत्री संजीव गोयल सिक्का

मेरठ। बस अड्डे के पास से हटाए जा रहे रेडी पट्टी ठेले वालों ने शुक्रवार को राज्य मंत्री संजीव गोयल सिक्का से मुलाकात की और अपने रोजगार बचाए रखने की गुहार लगाई। इस पर श्री सिक्का 50 से अधिक ठेले वालों को साथ लेकर नगर आयुक्त मेरठ से मिले और ठेले हटाए जाने का विरोध दर्ज कराया।

राज्य मंत्री ने नगर आयुक्त से स्पष्ट कहा कि रेडी पट्टी ठेले वाले बीते 20-20 सालों से यहां अपना रोजगार कर रहे हैं। यदि इन्हें हटाना भी जरूरी है तो पहले इनके लिए उनकी स्वेच्छा अनुसार उचित और सुरक्षित स्थान तय किया जाए, ताकि उनके परिवारों पर बेरोजगारी की मार न पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा रोजगार छीनने की नहीं है, बल्कि ठेले वालों को सशक्त बनाने की है।

नगर आयुक्त ने राज्य मंत्री को आश्वासन दिया कि रेडी पट्टी ठेले वालों के लिए उचित स्थान की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान श्री सिक्का ने ठेले वालों को आश्वस्त किया कि किसी भी परिस्थिति में उनका रोजगार छिनने नहीं दिया जाएगा।

मुलाकात के दौरान उनके साथ देवेंद्र सिंघल, भूपेंद्र सिंह राणा, विकास शर्मा, करन सिंह यादव, विशाल सिंघल सहित कई लोग मौजूद रहे।

0
0 views