logo

जूना खेड़ा में गणेशोत्सव के चौथे दिन भव्य आरती, राजाराम हिन्दू रहे मुख्य अतिथि

असनावर (झालावाड़), 31 अगस्त 2025: जूना खेड़ा में गणेशोत्सव के चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजाराम हिन्दू ने बतौर मुख्य अतिथि गणपति बप्पा की भव्य आरती और वंदना की। इस अवसर पर श्री रामेश्वर मानव (मुख्य संरक्षक), श्री जसराज मेहता (प्रदेश विधि मंत्री), श्री बे नाथ मीणा (उपजिला प्रमुख, झालावाड़), श्री रामलाल मीणा (प्रदेश कार्य समिति सदस्य), श्री कैलाश पारेता (पेंशनर संघ अध्यक्ष), श्री सुरेश पाटीदार (तहसील कार्यवाह, RSS), श्री शिव कुमार बैरागी (जिला मंत्री) सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के संयोजक श्री रामस्वरूप बालाजी और उनकी आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण और दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री राजाराम हिन्दू ने गणेश जी और गणेशोत्सव की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए धर्म, निष्ठा, नेकी, अच्छाई और "सर्वे भवन्तु सुखिनः" के मूल भाव को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का समापन "गणपति बप्पा मोरिया, अब के बरस तू जल्दी आ" के जयघोष के साथ हुआ। यह आयोजन भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

21
1034 views