logo

महर्षि आश्रम सिरसी से जोबनेर ज्वाला मैया की 29 वीं विशाल पद यात्रा हुई रवाना

(संवाददाता देवी नारायण शर्मा जयपुर)

सिरसी, जयपुर l शनिवार 30 अगस्त 2025 को प्रातः 9:15 बजे प्रस्थान स्थल ज्वाला मैया मन्दिर महर्षि आश्रम सिरसी से हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी महर्षि आश्रम सिरसी से ज्वाला मैया जोबनेर तक की 29 वीं विशाल पैदल परिक्रमा का आयोजन किया गया l परिक्रमा मार्ग हाथोज, माचवा, रामकुटिया, कालवाड़, पचार होती हुई सायं लालपुरा में पहुचेगी। रात्रि विश्राम लालपुरा मैट्रिक्स स्कूल मे भजन जागरण का आयोजन रखा गया है। लालपुरा से रविवार, 31 अगस्त 2025 को प्रातः 6:15 बजे प्रस्थान कर जोबनेर श्री ज्वाला मैया के दर्शन - फल प्राप्त दोपहर 12:15 बजे करेंगे। अतः पैदल परिक्रमा में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर ज्वाला मैया के दर्शन पाये, यह पैदल परिक्रमा राष्ट्रीय भष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्थान के सोजन्य से प्रस्थान की गई है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद कुमार थाना अधिकारी, श्री श्री मंहत कृष्ण दास जी महाराज (रामकुटिया वाले), सुनील घोसला, संचालक लक्ष्मीनारायण महर्षि समिति अध्यक्ष, देवी नारायण महर्षि, जगदीश नारायण महर्षि, कमल किशोर महर्षि अनिल महर्षि आयुष महर्षि, लकी महर्षि, गुलाबचंद महर्षि, रमेश कुमार महर्षि, एवं गोपी चौधरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

40
4289 views