logo

दीपालपुर गांव में दादी सती मंदिर में ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है : कृष्णा गहलावत



राई । राई हलका विधायक कृष्णा गहलावत ने वीरवार को दीपालपुर गांव में दादी सती मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की और आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया। गहलावत ने कहा कि ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति और परंपराएं ही हमारी असली ताकत हैं। गांव में दादी सती का मंदिर गांव में लोगों की आस्था का केंद्र है। साथ ही ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके बाद लाखों रुपए की लागत से बने जैनपुर गांव की जनरल चौपाल और टिकोला गांव के अंबेडकर भवन का उद्घाटन किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर काम कर रही है। क्षेत्र के किसी भी गांव को विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि चौपाल और भवन ग्रामीण समाज में आपसी संवाद, भाईचारे और सामाजिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में काम करेंगे। इससे गांववासियों को बैठकों, सामाजिक कार्यक्रमों और पंचायत कार्यों के संचालन में बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण अंचल की हर बुनियादी जरूरत पूरी हो और विकास कार्य धरातल पर दिखें। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक गहलावत ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दे रही है। गांव-गांव में चौपाल, भवन और सामुदायिक केंद्र बनाए जा रहे हैं ताकि लोगों को सामाजिक गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें। विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि विपक्ष केवल गुमराह करने का काम करता है जबकि भाजपा सरकार ने धरातल पर विकास करके जनता का विश्वास जीता है। “मेरे हलके में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दूंगी। हर गांव, हर चौपाल और हर घर तक विकास पहुंचेगा। ग्रामीणों ने विधायक गहलावत का फूल मालाओं से स्वागत किया और क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व सांसद रमेश कौशिक, राजेंद्र कौशिक, प्रतीक शर्मा, भाजपा नेता मास्टर सत्यनारायण आंतिल, सतीश कौशिक (दीपालपुर), धर्मपाल पंडित, सतबीर यज्ञ शास्त्री, प्रताप पूर्व सरपंच, रामकुमार (सरपंच दीपालपुर), पंडित वेद प्रकाश, सुदामा, पंडित नरेंद्र, सदा राम कौशिक, परविंदर सरपंच (जैनपुर), रामनिवास पंडित (जैनपुर), महेश त्यागी, तपराज नम्बरदार, पूर्व सरपंच रामेश्वर त्यागी, बलिश्टर त्यागी, विनोद त्यागी (जैनपुर), विनोद त्यागी (जैनपुर), सुभाष सरपंच (टिकोला), सुरेश त्यागी (टिकोला), शीलू (मेहंदीपुर), अमरजीत (मेहंदीपुर), कालू, दीपक (दीपालपुर) सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

5
192 views