logo

श्रमिकों के बीच स्वीप आइकॉन डा. मानव ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान


हिलसा(नालान्दा)। लोकतंत्र में एक एक वोट क़ीमती होता है। मतदाता अपने अधिकार को जानें और आने वाले विधान सभा के चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें। ये बातें सोमवार को १७५ विधानसभा क्षेत्र हिलसा के गुलनी गाँव में श्रमिक मतदाताओं को संबोधित करते हुए ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने कही। उन्होंने कहा कि जो लोग मतदान के दिन बहाने बनाते है और वोट देने तक नहीं जाते उन्हें किसी नेता को भला बुरा कहने का अधिकार नहीं है। कहा कि लोकतंत्र में वोटिंग आपका सबसे बड़ा हथियार है,जिसका प्रयोग सभी को करना ही चाहिए।स्वीप कार्यक्रम के तहत आइकॉन डा. मानव के द्वारा लगातार गतिविधियाँ चलायी जा रही है। इसी क्रम में ग्रामीण चौपाल का संचालन किया गया। चौपाल में उपस्थित वोटरों को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि कई लोग लोभ लालच में फंसकर ग़लत उम्मीदवार का चयन कर लेते हैं और पूरे पाँच साल पछताते हैं। वोट हमेशा सोच समझकर देना चाहिए ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके।

45
2442 views