कांट्रेक्टर एसोसिएशन की बैठक सोमवार को होगी आयोजित
मेरठ। नगर निगम कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने विज्ञप्ति जारी करके सूचित किया है कि नगर निगम ठेकेदार संघ के अध्यक्ष अतुल दीक्षित जी होली मिलन के कार्यक्रम में थे जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड जी एवं माननीय नगर आयुक्त महोदय जी भी थे होली मिलन के दौरान तिलक किया शुभकामना दी।
गुलाल लगाया सर पर रंग लगा था उसे हटा रहे थे यह वह फोटो कुछ है असामाजिक तत्व उसे फोटो के साथ छेड़छाड़ करके वायरल कर रहे हैं नगर आयुक्त महोदय को आशीर्वाद देने का कोई विषय नहीं है नगर आयुक्त महोदय हम सबके अधिकारी हैं नगर निगम परिवार के मुखिया है।
इस अवसर पर कांट्रेक्टर एसोसिएशन में निर्णय लिया है यदि शोषण किया गया तो सभी ठेकेदारों ने आगे के आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए सोमवार में बैठक बुलाई है।