logo

निगम बोर्ड बैठक से पहले सफाई कर्मचारियों का हंगामा

मेरठ। ठेका प्रथा समाप्त करने, मानकों के अनुसार सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने, सभी वार्डों में हाजिरी स्थल बनवाने आदि की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए और साफ तौर पर चेतावनी दी कि, जब तब उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक वह बोर्ड बैठक को नहीं होने देंगे।

हालांकि, इस दौरान मौके पर पहुंचे महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही सफाई कर्मचारी संघ की सभी समस्याओं का समाधान कराने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन, इस दौरान काफी देर तक सफाई कर्मचारी हंगामा और नारेबाजी करते रहे। जिससे बैठक बाधित रही।

0
656 views