कलयुगी बेटा ने पिता को मारपीट कर घर से निकाला।
एकंगरसराय (नालन्दा)। बादराबाद पंचायत के ओरियावा गाँव में एक कलियुगी बेटा ने अपने बाप को मारपीट कर घर से निकाल दिया हैं। पीड़ित पिता ओरियावा गाँव निवासी रामनरेश चौधरी ने एक ज्ञापन एकंगरसराय थाना को दी है। ज्ञापन में लिखा है,कि मेरा बड़ा बेटा नीलमणि चौधरी उर्फ नीरज कुमार हमेशा मारपीट करता है। बीते गुरुवार की शाम मारपीट कर घर से निकाल दिया। मेरे नाम से अंत्योदय का जो अनाज मिलता है, उसको भी नही देता है। तथा जान से मारने की धमकी भी देता है। मैं दर -दर भटक रहा हूँ। उन्होंने स्थानीय थाने में ज्ञापन देकर जानमाल सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाया है।